CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. दसवीं और 12वीं की परीक्षा दे जा रहे छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें.
Trending Photos
CBSE Board Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए अंतिम तारीख चार अक्टूबर तय की गई है. सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सीबीएसई के छात्र यहां करें आवेदन
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के लिए पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद "परीक्षा संगम" पोर्टल पर क्लिक करना होगा. यहां छात्रों को सभी जानकारी देनी होगी. इसके बाद पंजीकरण पूरा कर सकते हैं. हालांकि, छात्र रजिस्ट्रेशन करते सावधानी पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि कोई गलती न हो.
देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे छात्रों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. भारत के छात्रों को पांच विषयों के लिए 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, अतिरिक्त विषय का चयन करने पर 300 रुपये और फीस देनी होगी. लेट फीस के साथ आवेदन करने पर प्रत्येक छात्रों को 2 हजार रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
विदेशी छात्रों को देना होगा इतना शुल्क
लेट फीस के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा. वहीं, विदेशी छात्रों को पांच विषयों के लिए 10000 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल फीस भी जमा करनी होगी. भारत एवं नेपाल के छात्रों को प्रति विषय के हिसाब से 150 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य देशों के छात्रों को 350 रुपये प्रति विषय फीस जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें : SSC GD Exam Notification 2025: यूपी पुलिस भर्ती के बीच SSC GD के 39481 पदों पर भर्ती शुरू, देखें किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
यह भी पढ़ें : Indian Navy: इंडियन नेवी में सेवाएं देने का सुनहरा मौका, SSC ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन