UPSC Recruitment 2023 : UPSC ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई अन्य पदों के लिए भर्ती पर आवेदन मांगा है. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
UPSC Recruitment 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई अन्य पदों के लिए भर्ती पर आवेदन मांगा है. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तो आइये देखते हैं आवेदन करने के लिए योग्यता और चयन प्रक्रिया क्या है.
कितने पदों पर होगी भर्ती (UPSC Recruitment Vacancy)
यूपीएससी ने डिप्टी डायरेक्टर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के 29 पदों पर आवेदन मांगा है. इसमें विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) के 9 पर, सहायक निदेशक जनगणना संचालन (तकनीकी) के 1 पद, उप निदेशक के 10 पद, सहायक प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) के 1 पद, सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) के 1 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) के 3 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) के 1 पद, सहायक प्रोफेसर (इतिहास) के 1 पद, सहायक प्रोफेसर (गणित) के 1 पद और सहायक प्रोफेसर (तमिल) के 1 पद शामिल हैं.
कितनी फीस (UPSC Recruitment Fees)
संघ लोक सेवा आयोग के इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS पर क्लिक करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क जमा करें. इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें आपका फॉर्म भर जाएगा.
Watch: जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी ग्रहों की चाल, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि वालों की किस्मत करेगी कमाल