निषाद पार्टी ने BJP पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, सांसद रवि किशन के आवास पर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand745739

निषाद पार्टी ने BJP पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, सांसद रवि किशन के आवास पर किया प्रदर्शन

निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद ने कहा कि भाजपा अपना वादा भूल चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार ने निषाद समाज को अभी तक आरक्षण दिलाने का वादा पूरा नहीं किया है. 

 गोरखपुर सांसद रवि किशन के आवास पर आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते निषाद पार्टी के कार्यकर्ता.

गोरखुपर: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी निषाद पार्टी ने अब बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद की अगुवाई में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर गोरखपुर के सांसद रवि किशन के आवास के सामने प्रदर्शन किया. निषाद पार्टी ने सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और उनकी मांग को संसद में उठाए जाने की मांग की.

ED ने गायत्री प्रजापति के बेटे अनिल से की पूछताछ, अगले हफ्ते लग सकता है आजम खान का नंबर

निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद ने कहा कि भाजपा अपना वादा भूल चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार ने निषाद समाज को अभी तक आरक्षण दिलाने का वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने क​हा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निषाद आरक्षण व मछुआ समाज के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं. इसलिए हम सांसदों के जरिए अपनी बात संसद तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

ICMR ने जारी किए देशव्यापी सीरो सर्वे के नतीजे, ग्रामीण भारत में संक्रमण की दर  69.4% पाई गई

रविंद्र निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी यूपी सरकार में सहयोगी है, बावजूद इसके उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इसलिए हमने गोरखपुर सांसद ​रवि किशन से मांग की है कि वह निषाद समाज को आरक्षण देने का मुद्दा संसद में उठाएं.

WATCH LIVE TV

Trending news