अज्ञात चोरों ने बीती रात को बॉटनिकल गार्डन के पास से रेलवे पटरी के नदजीक बिछी कॉपर की कीमती केबल को काट लिया.
Trending Photos
नोएडा: अत्याधुनिक तकनीक से बनी भूमिगत व एलिवेटेड दिल्ली मेट्रो रेल की पटरी के पास बिछी कीमती कॉपर केबल को अज्ञात चोरों ने फिल्मी स्टाइल में बीती रात को काट लिया. चोरी की गई केबल की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. इस घटना के खुलासे के लिए नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की कई टीमें लगी हैं.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के जूनियर इंजीनियर विजय कुमार पाटिल ने शनिवार को थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात को बॉटनिकल गार्डन के पास से रेलवे पटरी के नदजीक बिछी कॉपर की कीमती केबल को काट लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जो केबल चोरी की गई है उसकी कीमत लाखों में है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद की कई पुलिस टीमें चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.
पुलिस को शक है कि इस चोरी में डीएमआरसी के कुछ लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है.
(इनपुट - भाषा)