UP News: नोएडावासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पांच सितारा होटल बनाया जाएगा. दरअसल, शुक्रवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप का चयन होगा......
Trending Photos
Noida International Airport: नोएडावासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पांच सितारा होटल बनाया जाएगा. दरअसल, शुक्रवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप का चयन होगा, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निगरानी करेगा और इससे जुड़े काम को पूरा करेगा. पीएमजी की निविदा प्राधिकरण को भेजी गई थीं. अर्नेस्ट एंड यंग और प्राइस वाटर हाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) ने इसमें आवेदन किया है. दोनों कंपनियों ने निविदा रिपोर्ट जांच में सही मिली. इसलिए शुक्रवार को प्रस्तुतीकरण के बाद अंतिम चयन होगा.
पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है.इस साल के अंत तक एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं की शुरूआत का लक्ष्य है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इसकी निगरानी को लेकर कुछ एजेंसी चयन को निविदा जारी की थी. जिसमें दो कंपनियों ने आवेदन किया है.
दोनों कंपनियों के पास अनुभव
नियाल सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि प्रस्तुति देंगे, जिसके आधार पर एक कंपनी को चुना जाएगी. दोनों कंपनी को एविएशन क्षेत्र में काम करने का अनुभव है. चयनित एजेंसी को एक्टिविटी चार्ट का विश्लेषण करना होगा, विशेषज्ञों से सलाह और सुझाव लेना होगा, और एक प्रोजेक्ट मास्टर शीट बनानी होगी. मास्टर प्लान में रिव्यू रिपोर्ट से जुड़े दस्तावेज तैयार करेगे. यह भी देखा जाएगा कि एयरपोर्ट से जुड़े कामों के लिए एजेंसी का चुनाव निविदा से किया गया है या नहीं. लन किया गया है या नहीं.
पांच सितारा होटल के लिए स्वीकृति
यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पांच सितारा होटल बनाने का मानचित्र मंजूर किया है. पांच साल के लिए यह स्वीकृति दी गई है. इस समय में होटल की इमारत बनाई जाएगी. भूतल के साथ यह छह मंजिला होटल होगा. आपको बता दें कि बर्ड होटल जेवर प्रा. लि. कंपनी इसे बना रही है. होटल में लगभग 240 कमरे होंगे. दो मंजिला पार्किंग होगी. इसमें 282 वाहनों को खड़ा करने की जगह मिलेगी. होटल लगभग 14 से 16 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा जिसके निर्माण में लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एयरपोर्ट क्षेत्र में सिटी साइट के लिए 60 एकड़ जमीन है. इसमें होटल मॉल सहित अन्य व्यावसायिक कार्यक्रम शामिल होंगे.
और पढ़ें- हेलो! मैं बैंक से बोल रहा हूं...एक मैसेज से उड़ गए बीजेपी विधायक के होश
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का टाइमटेबल जारी, एग्जाम शुरू होने के कितनी देर पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र