अयोध्या में भूमिपूजन के कार्यक्रम का मुहूर्त तय होते ही श्रीराम की उस प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है जो अयोध्या ही नहीं भारत को विश्व के पटल पर सबसे ऊंचा स्थान दिलाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भगवान श्री राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारियां शुरु कर दी हैं.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: अयोध्या में भूमिपूजन के कार्यक्रम का मुहूर्त तय होते ही श्रीराम की उस प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है जो अयोध्या ही नहीं भारत को विश्व के पटल पर सबसे ऊंचा स्थान दिलाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भगवान श्री राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस प्रतिमा को बनाने का जिम्मा एक बार फिर देश के सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकार राम सुतार को सौंपा गया है. इससे पहले भी राम सुतार ने गुजरात में सरदार पटेल की 183 मीटर ऊंची प्रतिमा डिजाइन की थी, जिसने नए कीर्तिमान रचे.
पूरी तरह स्वदेशी होंगे 'श्रीराम'
मूर्तिकार राम सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके हैं. इस वक्त राम सुतार भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण में व्यस्त हैं. उनके मुताबिक भगवान राम की प्रतिमा का डिजाइन पारित होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत की है. जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा पूरी तरह से स्वदेशी होनी चाहिए.
जिसके बाद राम सुतार ने आश्वासन दिया है कि यह प्रतिमा पूरी तरह से स्वदेशी होगी और वह इसे केवल उत्तर प्रदेश में ही बनाया जाएगा. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसके निर्माण में लगभग साढ़े तीन साल लगेंगे. वहीं उम्मीद की जा रही है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन के बाद प्रतिमा के निर्माण का काम पूरी तरह से शुरू हो जाएगा.
दुनिया में सबसे 'ऊंचे' होंगे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम
फिलहाल चीन में गौतम बुद्ध की मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची है मानी गई है. इसकी ऊंचाई 208 मीटर है. लेकिन अयोध्या में भगवान राम की जो प्रतिमा स्थापित होगी, वो 251 मीटर ऊंची होगी. यानि इसके निर्माण के साथ ही भारत, चीन से आगे निकल जाएगा. ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी
इस प्रतिमा में 20 मीटर ऊंचा घेरा होगा और प्रतिमा 50 मीटर ऊंचे बेस पर खड़ी होगी. आधार के नीचे एक भव्य संग्रहालय भी होगा, जहां भगवान विष्णु के सभी अवतारों को तकनीकी माध्यम से दिखाया जाएगा. यहां एक डिजिटल म्यूजियम, फूड प्लाजा, लैंड स्केपिंग, लाइब्रेरी और रामायण काल की गैलरी भी बनाई जाएगी.
राम मंदिर भूमिपूजन से पहले सीएम योगी हुए भावुक, लिखा 'यह युग रामराज्य का है'
15000 से ज्यादा मूर्तियां बना चुके हैं राम सुतार
नोएडा के सेक्टर-19 में रहने वाले राम सुतार का सेक्टर-63 में एक स्टूडियो है. राम वानजी सुतार की उम्र 94 साल हो गई है. उनका जन्म 19 फरवरी, 1925 को महाराष्ट्र के धूलिया जिले में एक गरीब बढ़ई परिवार में हुआ था. उन्होंने अब तक 15000 से ज्यादा मूर्तियां बनाई हैं. उन्हें सरकार से पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है. राम सुतार ने अपनी टीम के साथ गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी बनाई है.
WATCH LIVE TV