UP में TGT-PGT शिक्षकों के लिए निकली 15 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें हर एक डिटेल
Advertisement

UP में TGT-PGT शिक्षकों के लिए निकली 15 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें हर एक डिटेल

टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर होंगी, इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने Trained Graduate Teacher (TGT) और Post Graduate Teacher (PGT) शिक्षकों के लिए करीब 15508 वेकेंसी निकाली हैं. जिनके लिए www.upsessb.org या pariksha.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. बता दें, अप्लाई करने की आखिरी तिथि 27 नवंबर है.

ऐसे होगा आवेदन 
www.upsessb.org पर ऑनलाइन आवेदन तीन चरणों में होगा- 
पहले चरण में रजिस्ट्रेशन होगा 
दूसरे चरण में फीस का भुगतान 
तीसरे चरण में फॉर्म सब्मिशन

उत्तर प्रदेश में रोजगार के फिर बढ़े अवसर, 17 हजार शिक्षकों को नौकरी का मौका

जान लें TGT भर्ती की आवेदन तिथियां 
ऑनलाइन एप्लीकेशन (भाग-1) रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की शुरुआत 29 अक्टूबर 2020 होगी और 27 नवंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि 30 नवंबर 2020 होगी.

जान लें PGT भर्ती की आवेदन तिथियां
ऑनलाइन एप्लीकेशन (भाग-1) रजिस्ट्रेशन और फीसस भरने की शुरुआत 29 अक्टूबर 2020 होगी और 27 नवंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि 30 नवंबर 2020 होगी.

यह है फीस की लिस्ट (रजिस्ट्रेशन फीस+ ऑनलाइन फीस)
जनरल कैटेगरी:    700+50= 750 रुपए
EWS कैटैगरी:   400+50=450 रुपए
OBC कैटैगरी:   700+50=750 रुपए
SC कैटैगरी:      400+50=450 रुपए
ST कैटैगरी:      200+50=250 रुपए

गोरखपुर: लाल-हरे टॉयलेट में सपा को दिखा सियासी रंग तो रेलवे ने सफेदी से दूर किया रंज

अलग दिन होंगी दोनों परीक्षाएं
टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर होंगी, इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Age Limit)
आवेदकों की उम्र 1 जुलाई 2020 तक 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए

वेतनमान (Pay Scale)
टीजीटी शिक्षक संवर्ग  44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600 
पीजीटी का वेतनमान -  47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4800 

यहां से मिल सकती है मदद
एप्लीकेशन में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो हर दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तक चयन बोर्ड के हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466851 तथा 8299325775 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है.

WATCH LIVE TV:

Trending news