PCS J Toppers list 2022 : पीसीएस जे 2022 (PCS J 2022) की परीक्षा में कानपुर की निशी गुप्ता पहले स्थान पर रही हैं. वहीं, प्रयागराज के शिशिर यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं.
Trending Photos
PCS J Toppers list 2022 : यूपी पीसीएस ने साक्षात्कार के 48 घंटे के बाद पीसीएस जे 2022 (PCS J 2022) का रिजल्ट घोषित कर रिकॉर्ड बना दिया है. चयनित 302 अभ्यर्थियों में 55 फीसदी महिलाएं शामिल हैं. वहीं, टॉप 20 की सूची में 15 लड़किएं शामिल हैं. इसमें कासगंज और जौनपुर जैसे छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने परचम लहराया है.
कानपुर की निशी गुप्ता पहले स्थान पर
पीसीएस जे 2022 की परीक्षा में कानपुर की निशी गुप्ता ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. जबकि प्रयागराज के शिशिर यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरा स्थान कासगंज की रश्मि सिंह का रहा. चौथे स्थान पर जौनपुर की स्नेहिल कुंवर सिंह, पांचवें स्थान पर सुल्तानपुर की जान्हवी वर्मा, छठवें स्थान पर लखनऊ की हर्षिता सिंह, सातवें स्थान पर आजमगढ़ के हाजिक हुसैन अंसारी, आठवां स्थान अलीगढ़ की रवीना, नौवें स्थान पर लखीमपुर खीरी की शिवली मिश्रा रहीं. वहीं, बरेली के मोहम्मद युनूस ने दसवां स्थान प्राप्त किया है.
ये रही चयनित अभ्यर्थियों की सूची