UP में मॉनसून हुआ मेहरबान, बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand550854

UP में मॉनसून हुआ मेहरबान, बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते तेज बारिश का सिलसिला जारी है.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की मेहरबानी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई है. राजधानी लखनऊ सहित उसके आस-पास के इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. अगले चार-पांच दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है. हालांकि शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में बारिश का दौर कुछ थम सकता है, लेकिन प्रदेश में बारिश होती रहेगी.

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते तेज बारिश का सिलसिला जारी है. पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, बांदा का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Trending news