लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी पिता और पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
पीलीभीत (संवाददाता- मोहम्मद तारिक): बाल विवाह अपराध से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बिना उसकी मर्जी के जबरन एक युवक से शादी करा दी. लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी पिता और पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी ने पति ने 6 जुलाई को अपनी बेटी की शादी एक युवक से करा दी. जिस वक्त यह शादी हुई उस वक्त लड़की मां वहां मौजूद नहीं थी. लड़की की मां 11 अगस्त को जब अपने घर लौटी तो उसे अपनी लड़की की शादी की बात का पता चला. इसके बाद मां अपनी बेटी वापस अपने घर लेकर आ गई.
इसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची जहां उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने बिना पूछे जबरदस्ती बेटी की शादी एक युवक से करा दी है. मां ने आरोप लगाया कि शादी के बाद युवक ने उसकी बेटी को कैद कर लिया और बेटी के साथ मार-पीट की.
पुलिस ने लड़की के पिता और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. लड़की का पिता फिलहाल फरार है.