'देश की बात हो तो किनारे करें सियासत, AMU है मिनी INDIA इसे बनाए रखें'- PM Modi
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand812193

'देश की बात हो तो किनारे करें सियासत, AMU है मिनी INDIA इसे बनाए रखें'- PM Modi

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े. करीब 35 मिनट के अपने संबोधन में पीएम ने कुछ ऐसी बातें कहीं तो सिर्फ AMU नहीं बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं.

'देश की बात हो तो किनारे करें सियासत, AMU है मिनी INDIA इसे बनाए रखें'- PM Modi

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े. करीब 35 मिनट के अपने संबोधन में पीएम ने कुछ ऐसी बातें कहीं तो सिर्फ AMU नहीं बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान AMU के योगदान की तारीफ की, साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को याद दिलाया. पीएम मोदी ने संदेश दिया कि जो भी देश का है, वो देश के हर नागरिक है और संविधान के तहत सभी को अधिकार मिले हैं. पीएम के भाषण में कुछ अहम बातें इस तरह रहीं - 

1. AMU में बसता है मिनी इंडिया
मुझे लोग कहते हैं एएमयू अपने आपमें शहर की तरह है. लाखों स्टूडेंट्स और बड़े सेटअप के बीच एक मिनी इंडिया दिखता है. उर्दू के साथ हिंदी भी और अरबी के साथ संस्कृत शिक्षा भी दी जाती है. कुरान के साथ गीता-रामायण के अनुवाद भी हैं. ये विविधता एएमयू की ताकत है. हमें न इसे भूलना है न ही इसे कमजोर पड़ने देना है. 

2. सर सैयद अहमद की भी बात 
पीएम ने सर सैयद अहमद की भी बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जिस तरह मानव जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के लिए शऱीर के हर अंग का स्वस्थ रहना जरूरी है ऐसे ही देश के लिए सभी का विकसित होना जरूरी है. आज हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के विकास का लाभ मिले. आज देश उस रास्ते पर है कि जहां मजहब की वजह से कोई पीछे न छूटे, सभी आगे बढ़ें, सभी अपने सपने पूरे करें.

100 Years Of AMU:कभी मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल था AMU,पहला ग्रेजुएट बना हिंदू छात्र 

3. स्वच्छ भारत से मुस्लिम बेटियों का ड्रॉप आउट रेट गिरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो देश का है, वो हर देशवासी है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वक्त पहले AMU के एक पूर्व छात्र ने उनसे बात करते हुए बताया. कभी मुस्लिम बेटियों का स्कूल से ड्रॉप आउट रेट 70 फीसदी से अधिक था, कई दशकों से ऐसी ही स्थिति थी. लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के बाद अब ये घटकर 30 फीसदी तक रह गया है. 

4. AMU से महिला सशक्तिकरण 
पीएम मोदी बोले कि AMU में भी अब 35 फीसदी तक मुस्लिम बेटियां पढ़ रही हैं. इसकी फाउंडर चांसलर की जिम्मेदारी बेगम सुल्तान ने संभाली थी. पीएम मोदी बोले कि अगर महिला शिक्षित होती है, तो पूरी पीढ़ी शिक्षित हो जाती है. पीएम मोदी ने बताया कि आज हमारी सरकार ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की मदद करने का फैसला लिया. 

5. महिला शिक्षित तो परिवार शिक्षित
महिला शिक्षित होती है, तो परिवार शिक्षित हो जाता है. महिलाएं शिक्षित इसलिए हों ताकि वो अपने अधिकार जान सकें. उन्होंने कहा कि एजुकेशन अपने साथ इकॉनमिक इंडिपेंडेंस और एम्पावरमेंट लेकर आती है. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान ज्यादा से ज्यादा बेटियों को शिक्षा में जोड़ें.  उन्हें हायर एजुकेशन तक लेकर जाएं. 

100 Years Of AMU:इस हिंदू राजा ने 2 रुपये सालाना की लीज पर दी थी AMU को जमीन

6. नई शिक्षा नीति देती है शिक्षा को बढ़ावा 
उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी बात की और कहा कि अगर कोई छात्र साइंस और हिस्ट्री में अच्छा हो, तो किसी एक को क्यों चुने? नई शिक्षा में यही भावना है. हमारे देश का युवा नेशन फर्स्ट के आह्वान के साथ प्रतिबद्ध है. वो देश की चुनौतियों का समाधान निकाल रहा है. जिसमें नई शिक्षा नीति उसकी मदद करेगी. नई शिक्षा में मल्टीपल एंट्री और एक्जिट की व्यवस्था से शिक्षा के बारे में फैसले लेने की आजादी मिलेगी, उन्हें उचित सर्टिफिकेट दिया जाएगा. हायर एजुकेशन में नंबर ऑफ एनरोलमेंट और सीटें बढ़ाने के लिए काम कर रही है. 

7. छात्रों को कहा -'स्वतंत्रता सेनानियों पर करें रिसर्च'
पीएम ने कहा कि 100 साल पूरे होने पर छात्र एक्ट्रा कैरिकुलर टास्क करें. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में रिसर्च करें, जिनके बारे में अबतक काफी कम लोग जानते हैं. इनमें 75 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, 25 महिला स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानकारी इकट्ठा करें. पीएम मोदी ने साथ ही पुरानी पांडुलिपि को डिजिटल क्षेत्र के जरिए दुनिया के सामने लाएं. 

जानिए कौन था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पहला ग्रेजुएट, जिन्होंने आगे चलकर रचा इतिहास

8. आत्मनिर्भर भारत के लिए AMU दे सुझाव
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान को सफल बनाने के लिए एएमयू से सुझाव मिलें, तो मुझे बहुत खुशी होगी. आज दुनिया की नजर भारत पर है. इस सदी को भारत की सदी बताया जा रहा है. पूरी दुनिया देखना चाहती है कि हम इसमें कैसे आगे बढ़ते हैं? हमारी सोच हो कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं. हम कहां किस परिवार और किस मजहब में बड़े हुए- इससे महत्वपूर्ण है ये जानना कि देश को हम कैसे आगे बढ़ाएं 

9. सियासत के अलावा भी हैं मसले 
पीएम ने साफ तौर पर कहा कि सबके वैचारिक मतभेद होते हैं- लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो, तो मतभेद किनारे रख देना चाहिए. जब युवा ऐसा सोचेंगे तो ऐसी कोई मंजिल नहीं, जिसे हम हासिल नहीं कर सकते. भारत आत्मनिर्भर होगा तो 130 करोड़ को फायदा मिलता है. उन्होंने बोला कि सियासत सोसायटी का अहम हिस्सा है. सियासत के अलावा भी और मसले हैं. सियासत से भी व्यापक समाज होता है. 

10. राष्ट्र के विकास को राजनीति के चश्मे से न देखें
पीएम ने बताया कि न्यू इंडिया के विजन के मूल में है कि-राष्ट्र और समाज के विकास को राजनीति के चश्मे से न देखें. जब हम इसके लिए साथ आते हैं तो कुछ तत्व परेशान होते हैं. ये हर सोसायटी में होता है. जब हमारे मन-मस्तिष्क पर नए भारत का निर्माण सर्वोच्च है.

11. राजनीति इंतजार कर सकती है, विकास नहीं 
पीएम ने बड़ी बात ये कही कि सोसायटी और पॉलिटिक्स इंतजार कर सकती है. देश का विकास इंतजार नहीं कर सकता. महिलाएं, पीड़ित, वंचित विकास का इंतजार नहीं कर सकते हैं. युवा इंतजार नहीं कर सकते हैं. पहले ही मतभेदों के नाम पर वक्त जाया हो चुका है. अब वक्त जाया नहीं करना है. सभी को साथ मिलकर नया भारत बनाना है. 

12. आजादी की शताब्दी से पहले आत्मनिर्भर हों हम 
पीएम ने 1920 के वर्ष को याद करते हुए कहा कि आज नई पीढ़ी के पास बहुत कुछ करने का अवसर है. ये समय 2020 का है. 1920 के 27 साल में देश आजाद हुआ अब 2020 के 27 साल बाद आधुनिक भारत होगा. देश आजादी की शताब्दी पूरी करेगा. आपका हर निर्णय देशहित को आधार बनाकर होना चाहिए. हम मिलकर देश को नई उचाईंयों पर पहुंचाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news