नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में केस दर्ज, मालिक गिरफ्तार
Advertisement

नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में केस दर्ज, मालिक गिरफ्तार

आरके भारद्वाज पर धारा 304, 279 और 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 

नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में केस दर्ज, मालिक गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा के सेक्टर 11 में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से हुई 2 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मृतक जैनेंद्र की पत्नी ने आज सेक्टर 24 थाने में FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक आरके भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में गैंगस्टर्स की संपत्तियों पर पुलिस की नजर, कुर्की की कार्रवाई जारी

आरके भारद्वाज पर धारा 304, 279 और 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, सेक्टर 11 में F-62 स्थित प्लॉट पर आरके भारद्वाज की शक्ति टेक्नोफेब कंपनी की बिल्डिंग बन रही थी, जो शुक्रवार शाम ढह गई. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम को पांच लोगों का रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर: महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा अब 'महिला ब्रिगेड' के ही हाथ में

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर को तत्काल मौके पर पहुंच बचाव एवं राहत कार्य संचालित कराने और घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

WATCH LIVE TV:

Trending news