शुक्रवार को भी कई लोग शराब पीने के लिए ठेके पर पहुंचे थे. उन्होंने रोज की तरह शराब खरीदकर पी लेकिन थोड़ी ही देर में वे बेहोश होकर गिरने लगे.
Trending Photos
प्रयागराज: फूलपुर के अमलिया इलाके में जहरीली शराब पीकर 6 लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सरकारी देसी शराब ठेके को चलाने वाली संगीता देवी जायसवाल और उनके पति श्यामू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है . नकली शराब बेचने के आरोप में ठेके के सेल्समैन को पहले ही पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने इन सबके अलावा 4 और लोगों को भी हिरासत में लिया है. कार्रवाई फूलपुर आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर की गई है. सभी आरोपियों पर धारा 304, 308, 272, 273 और आबकारी अधिनियम 60, 63 और 64ए के तहत FIR दर्ज की गई है.
फूलपुर में जहरीली शराब पीकर मौत
यूपी के लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की बीते दिनों हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 20 नवंबर की रात प्रयागराज के गंगा पार इलाके में फूलपुर कोतवाली में आने वाले अमिलहवा गांव में जहरीली शराब ने फिर कहर ढाया. यहां महज 2 घंटे में 6 लोगों की जिंदगी जहरीली शराब पीकर खत्म हो गई. 8 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहरीली शराब से 6 लोगों के मौत की खबर सुनकर मौके पर प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे. ठेका संचालिका और उसके पति समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
लखनऊ: सपा MLC के घर हुई बर्थ डे पार्टी में चली गोली, एक युवक की मौत
गांव के ठेके पी शराब, घंटे भर में तोड़ने लगे दम
गंगापार के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अमिलहवा गांव में सड़क पर ही मौजूद देसी शराब के ठेके पर रोज ग्रामीणों का मजमा लगता है. शुक्रवार को भी कई लोग शराब पीने के लिए ठेके पर पहुंचे थे. उन्होंने रोज की तरह शराब खरीदकर पी लेकिन थोड़ी ही देर में वे बेहोश होकर गिरने लगे. बेहोश होने वालों के मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में लोगों को सीएचसी फूलपुर पहुंचाया गया. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एक-एक लोगों की तबियत बिगड़ रही थी. जब तक उन्हें कहीं और ले जाया जाता, इनमें से 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. 16 लोगों का इलाज अब भी चल रहा है.
थानेदार बनी बेटी ने पिता का काटा चालान, सड़क पर बिना मास्क के रहे थे घूम
watch live tv