Prayagraj News: आरएसएस के खिलाफ जहर घोलने वाले मदरसा जामिया हबीबिया सील, बिना मान्यता हो रहा था संचालित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2414869

Prayagraj News: आरएसएस के खिलाफ जहर घोलने वाले मदरसा जामिया हबीबिया सील, बिना मान्यता हो रहा था संचालित

मदरसा जामिया हबीबिया को सील किया गया, बगैर मान्यता के संचालित करने पर मदरसा जामिया हबीबिया को सील किया गया, मदरसे में कुछ दिनों पहले नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, आरएसएस और हिंदुओं के ख़िलाफ़ भड़काऊ साहित्य बरामद हुए थे, अब पुलिस और प्रशासन की टीम ने मदरसे को सील कर दिया है.

Madrasa Jamia Habibiya Masjid-e-Azam, prayagraj

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का मदरसा जामिया हबीबिया आखिरकार सील कर दिया गया. दरअसल, हाल ही में यहां से नकली नोट छापे जाने के साथ ही प्रिंसिपल के कमरे से नफरती साहित्य मिलने का मामला सामने आया था. उसके बाद से ही मदरसा जांच एजेंसी के रडार पर था. संगम नगरी के अतरसुइया इलाके में स्थित इस जामिया हबीबिया मदरसे को लेकर अब एक बड़ा खुलासा ये हुआ है कि बगैर मान्यता के ही इसे संचालित किया जा रहा था. जिसके बाद मदरसे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसको सील कर दिया गया. जामिया हबिबिया को लेकर ये भी बात सामने आई है कि देश से करीब सालाना दो करोड़ से अधिक की फंडिंग की जा रही थी. फिलहाल, जांच एजेंसियां यह पता लगाने के प्रयास में हैं कि विदेशी फंडिंग या कोई आतंकी कनेक्शन तो मदरसे का नहीं है.

जांच एजेंसियां सक्रिय
आपत्तिजनक साहित्य जब से मदरसा जामिया हबीबिया से मिला है तब से ही जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. एलआईयू की तीन सदस्यीय टीम ने मदरसा जामिया हबीबिया जाकर जांच भी किया. जामिया हबीबिया में क्लर्क मोहम्मद अतीक के साथ ही कर्मचारी तौसीफ से गहन पूछताछ की गई. मदरसे के भीतर अंदर अकाउंटेंट के कमरे से जांच टीम को एक लाल रंग की डायरी हाथ लगीं साथ ही मदरसे से कई अहम दस्तावेज़ भी बरामद किए गए. लाल डायरी में मदरसे का लेखा-जोखा होने के बारे में बताया जा रहा है. मदरसे में यूपी, बिहार और उड़ीसा समेत कई अन्य राज्य के बच्चे दीनी तालीम हासिल किए जाने की जानकारी थी. 105 छात्र मदरसे में तालीम ले रहे थे. 

नफरती ट्रेनिंग
मदरसा ने केवल नकली नोट ही नहीं नफरती नागरिक भी तैयार कर रहा था. बच्चों में सांप्रदायिक हिंसा के बीज बोने का काम चल रहा था. जब नकली नोट फैक्ट्री पकड़ा गया तो मदरसे के बैंक अकाउंट की जांच की जाने लगी. मदरसे के बैंक पासबुक के साथ ही चेक बुक के ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछताछ की गई. संघ पर लिखा गया भड़काऊ साहित्य भी बरामत किया गया. मदरसे का मौलाना मोहम्मद तफसीरुल मदरसे के बच्चों को इस संबंध में जानकारी दे रहा था कि आखिर कैस RSS के लोगों पर अटैक किया जाए. 

और पढ़ें- Prayagraj Ka Itihaas:प्र और यज्ञ से कैसे बना प्रयागराज? इलाहाबाद का नाम बदलने को कैसे चली 85 साल लंबी लड़ाई? जानें प्रयागराज का इतिहास 

और पढ़ें- Prayagraj: जामिया हबिबिया को होती थी सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग, नफरती माहौल बनाने का ट्रेनिंग सेंटर भी था मदरसा 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Prayagraj News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news