मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने रचा इतिहास, अब सात समुंदर पार बढ़ाएंगी देश का मान
Advertisement

मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने रचा इतिहास, अब सात समुंदर पार बढ़ाएंगी देश का मान

मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने रांची में चल रहे राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है.

अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी

मेरठ: मेरठ की अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने रांची में चल रहे राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. 

प्रियंका गोस्वामी ने शनिवार सुबह हुए इवेंट में 20 किलोमीटर की वॉक 1:28:45 घंटे में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल राजस्थान की एथलिट भावना जाट ने बनाया था. उन्‍होंने 20 किलोमीटर की पैदल चाल 1:29:54 घंटे में पूरी की थी.

कौन हैं प्रियंका गोस्वामी?
प्रियंका गोस्वामी राष्ट्रीय स्तर की एथलीट हैं. प्रियंका को पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड के लिए भी चुना गया था. उनकी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेस वॉक में उपलब्धियों को देखते हुए ही उन्हें यह पुरस्कार दिया गया था. रांची में नया रिकॉर्ड बनाने से देश को टोक्यो ओलंपिक्स 2021 में रेस वॉक पदक जीतने की उम्मीद बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- 

JEECUP 2021: यूपी पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जारी हुई एग्जाम डेट, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन 

UPSSSC Curriculum में आ सकता है बड़ा बदलाव, भर्ती के लिए करनी पड़ेगी इस विषय से दोस्ती

WATCH LIVE TV

Trending news