5 एकड़ में कई सुविधाओं के साथ बनने वाली मस्जिद का नाम धन्नीपुर गांव के नाम पर होगा. इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से बनाए गए फाउंडेशन की ओर से इसका निर्माण होगा. मस्जिद के नामों में अमन मस्जिद और सूफी मस्जिद पर भी विचार हुआ था.
Trending Photos
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी जाने के बाद अब मस्जिद के निर्माण को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मस्जिद के लिए फंड इकट्ठा करने की कवायद चल रही है. ऐसे में अब इस बात को लेकर भी उत्सुकता है कि शहर के बाहर पांच एकड़ जमीन में बनाए जाने वाली मस्जिद का नाम क्या होगा. हालांकि इन चर्चाओं के बीच अब ये बात भी लगभग तय हो गई है कि इस बार मस्जिद के नाम में बाबर का नाम नहीं जुड़ा होगा, बल्कि मस्जिद को उसी जगह के नाम पर जाना जाएगा, जहां इसका निर्माण हो रहा है. ट्रस्ट किसी भी विवाद से बचने के लिए इस बार मस्जिद के साथ किसी सम्राट का नाम जोड़ना नहीं चाहता.
अयोध्या में बाबरी नहीं धन्नीपुर मस्जिद होगी
5 एकड़ में कई सुविधाओं के साथ बनने वाली मस्जिद का नाम धन्नीपुर गांव के नाम पर होगा. इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से बनाए गए फाउंडेशन की ओर से इसका निर्माण होगा. मस्जिद के नामों में अमन मस्जिद और सूफी मस्जिद पर भी विचार हुआ था. लेकिन अब धन्नीपुर मस्जिद के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए सरकार से 5 एकड़ जमीन सोहवल तहसील के धन्नीपुर गांव में आवंटित की गई है.
UP: विपक्ष 'परशुराम' में ही उलझा रहा, BJP ब्राह्मणों के 'इलाज' की तैयारी में, देगी बीमा पॉलिसी भी
मस्जिद के अलावा भी होगा काफी-कुछ
मस्जिद के परिसर में एक मस्जिद, एक अस्पताल, एक सामुदायिक रसोईघर और एक शैक्षणिक केंद्र बनाया जाएगा. अयोध्या में आज से मस्जिद की जमीन के लिए मेड़बंदी का काम भी शुरू हो रहा है. बोर्ड चाहता है कि जल्दी से जल्दी यहां मस्जिद का निर्माण हो जाए.
अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर है वैकल्पिक जमीन
उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी महीने अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को जमीन सौंपी है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2019 के अपने आदेश में राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में 2.77 एकड़ की जगह देने का आदेश दिया था. इसके साथ ही मस्जिद के निर्माण के लिए वैकल्पिक स्थल पर पांच एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया था.
WATCH LIVE TV