UP में जनता 'जंगल राज' से परेशान और योगी सरकार बेपरवाह: कांग्रेस
बुलंदशहर के चांदपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही दबंग आरोपियों ने परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी से कुचल कर परिवार की दो महिलाओं की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए थे.
Trending Photos

नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छेड़खानी का विरोध करने पर परिवार पर गाड़ी चढ़ाने की कथित घटना को लेकर बुधवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जनता 'जंगल राज' से परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'भाजपा की अजय सिंह बिष्ट सरकार में उत्पीड़न, बलात्कार और महिला विरोधी अपराध आम बात हो गई है. कमजोर समुदाय को मुख्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है. कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो चुकी है.'
उन्होंने दावा किया, 'लोग 'जंगल राज' से पीड़ित हैं और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोई परवाह नहीं है."
खबरों के मुताबिक बुलंदशहर के चांदपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही दबंग आरोपियों ने परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी से कुचल कर परिवार की दो महिलाओं की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए थे.
More Stories