बाबरी विध्वंस केस पर फैसला आज, जानें क्या है CM योगी का प्लान...
Advertisement

बाबरी विध्वंस केस पर फैसला आज, जानें क्या है CM योगी का प्लान...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से और एसजीपीआई को मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों के आईसीयू से वर्चुअल माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें...

1. बाबरी विध्वंस केस पर फैसला आज, अयोध्या में अलर्ट पर पुलिस
बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट 30 सितंबर यानी आज अपना फैसला सुनाएगी. फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर सघन तलाशी अभियान चला रही है. 

2. राम की नगरी में सरयू किनारे घर का सपना होगा पूरा, नई अयोध्या सिटी का प्लान तैयार
भगवान राम की नगरी में आपका आशियाना हो अगर यह आपका सपना है तो इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद मिलकर एक योजना लाने जा रहे हैं. 

3. हाथरस रेप पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, कहा अमानवीय और क्रूरता की सारी हदें पार, दोषियों को मिले सख्त सजा
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दुष्कर्म का शिकार युवती की मौत के बाद देश भर में गुस्सा है. कंगना के बाद विराट कोहली ने भी इस जघन्य कांड को शर्मानाक करार देते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी की मांग की है.

4. चंद्रशेखर की चेतावनी- पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये और फर्स्ट क्लास नौकरी दो, वरना भारत बंद
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद  'रावण' ने हाथरस की दर्दनाक घटना पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन बेटियों की जान इतनी सस्ती नहीं हुई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार पीड़ितों को 2 करोड़ रूपए , एक  फर्स्ट क्लास नौकरी दे.

5. हर किसी को मिले बेहतर इलाज इसलिए योगी ने बनाया है ये प्लान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से और एसजीपीआई को मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों के आईसीयू से वर्चुअल माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news