Rashifal 28 July 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 28 जुलाई, दिन शुक्रवार है.
Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 28 July 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 28 जुलाई, दिन शुक्रवार है. ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. बिजनेस ठीक रहेगा. व्यापार को आगे बढ़ाने में आज आपके जीवनसाथी की मदद मिलेगी. नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आप खुद को तैयार रखेंगे. कहीं पर निवेश कर सकते हैं. छात्रों के लिए दिन ठीक है. प्रोफेसर्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है. सेहत ठीक रहेगी.
वृष राशि: इन जातकों का दिन मध्यम रहेगा. बिजनेस ठीक ठाक रहेगा. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मां के साथ कुछ अच्छे पल गुजारेंगे. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. समाज में मान मिलेगा. लव लाइफ ठीक रहेगी. सेहत का ख्याल रखें, बीमार हो सकते हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं. छात्रों को कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा. धन लाभ हो सकता है. खानपान का ध्यान रखें. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, रुके हुए काम पूरे होंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों के लिए दिन खास रहेगा. किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. घर के कार्यो को लेकर महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ेगी. आप सोच-विचार में रहेंगे. लवमेट्स के रिश्ते में चल रही अनबन आज समाप्त हो जायेगी. विवाह का इंतजार कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी मिल सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. इलेक्ट्रोनिक कार्यों से जुड़े लोगों को अधिक धन लाभ होगा. शाम को परिवार के साथ समय गुजारें. लंबे समय से चली आ रही समस्यायों को सुलझाने में सफल होंगे. करोबारियों को बड़ा मुनाफा होने के योग बन रहें है. सेहत का ख्याल रखें.
कन्या राशि: इन जातकों के लिए दिन ठीक है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है. बिजनेस ठीक रहेगा, शाम को लाभ हो सकता है, पुराने दोस्त से आप आपकी देर तक बात होगी. समाज के हित के लिए काम करेंगे. मां की सेहत का ध्यान रखें. ऑफिस में कैसी भी अफवाह से बचें.
तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए दिन मध्यम है. बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अगर शहर से बाहर जाने का प्लान बन रहा है तो अभी टाल दें. किसी को उधार देने से भी बचें. ऑफिस में दिन ठीक ठाक रहेगा.परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन ठीक रहने वाला है. राजनीति से जुड़े लोगों को मौका मिलेगा. ऑफिस के लोग आपके कार्यो की खूब तारीफ करेंगे. इस राशि के फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को कुछ नया सीखने को मिलेगा. घर में किसी रिश्तेदार का आना हो सकता है.
धनु राशि: धनु राशि के लोगों के लिए दिन ठीक रहने वाला है. अटके काम पूरे हो सकते हैं. नया बिजनेस शुरू करने की सोच सकते हैं. लोन सम्बन्धी कार्यों में सफलता मिलेगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. ऑफिस में माहौल अच्छा रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए दिन महत्वपूर्ण रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. अटके काम भी पूरे होंगे. किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले घर में विचार विमर्श जरूर करें. छात्रों को अच्छा मौका मिल सकता है. घऱ से निकलें तो हल्दी का तिलक लगाएं, पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोगों के लिए दिन शानदार रहने वाला है. ऑफिस का माहौल हल्का रहेगा. उच्च अधिकारियों से परिचय आपके काम आयेगा. नौकरी में तरक्की हो सकती है. करियर में तरक्की के योग बन रहे है. महिलाएं शॉपिंग करने में थोड़ा बिजी हो सकती हैं. शाम को माता के सामने दीपक जलाएं.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए दिन ठीक है. आज जो भी काम करेंगे पूरा होंगे. परिवार में थोड़ा सा तनाव हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे. सेहत भी थोड़ी नरम रह सकता है. शाम को मां दुर्गा को इलायची अर्पित करें, कारोबार में बरकत होगी.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
WATCH: व्रत के भोग में शामिल करें ये 5 चीजें, कभी महसूस नहीं करेंगे कमजोरी और थकान