कन्नौज सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- 'अत्यंत दुख पहुंचा'
Advertisement

कन्नौज सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- 'अत्यंत दुख पहुंचा'

कन्नौज में शुक्रवार को फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस में ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक और बस मे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कन्नौज (Kannauj) में हुए सड़क हादसे  (road accident) पर दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. बता दें इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

fallback

गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक जताते हुए कहा, 'कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं। इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं' 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'

बता दें कन्नौज में शुक्रवार को फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस में ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक और बस मे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. इस हादसे में बस में सवार 21 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए. 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर शोक जताया है और मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान एलान किया है. 

Trending news