COVID-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रत्येक चुनौतियों को पार कर उपलब्धियां हासिल करने में जुटा है.
Trending Photos
लखनऊ: COVID-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रत्येक चुनौतियों को पार कर उपलब्धियां हासिल करने में जुटा है. मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सबसे पॉवरपुल 12000 HP WAG12B विद्युत लोकोमोटिव इंजन का आज से लखनऊ मंडल में संचालन शुरू हो गया.
लोकोमोटिव इंजन की खासियत
-यह अत्यंत शक्तिशाली लोकोमोटिव 120 किमीप्रतिघंटा की अधिकतम गति से वैगन को लेकर गतिमान रह सकता है.
-यह एक वातानुकूलित विद्युत चालित लोकोमोटिव है
-यह अधिकतम गर्मी एवम् अधिकतम आर्द्रता में भी कुशलतापूर्वक कार्य कर सकता है
-इसके दोनों सेक्शनों में अलग-अलग 1 प्रसाधन कक्ष की सुविधा उपलब्ध है
-इंजन में एक विशेष प्रणाली को स्थापित किया गया है
-कंट्रोल रूम से भी लोकोमोटिव की कार्य प्रणाली पर दृष्टि रखी जा सकती है
ये भी पढ़ें: UP POLITICS: अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर बरसीं प्रिंयका, कहा- कांग्रेस बापू की पार्टी, डरना फितरत में नहीं
आपको बता दें कि यह सुरक्षित लोकोमोटिव अत्याधुनिक तकनीक इलेक्ट्रो डायनामिक ब्रेक एवम् एयर ब्रेक दोनों ही तकनीक से लैस है. विशेषज्ञों द्वारा समय पर पहुंचकर समस्या का निदान किया जा सकता है. लोको पायलेट को समस्या निराकरण के निर्देश दिए जा सकते हैं.