jaya kishori motivational speech : प्रेम में मिला है धोखा! अभी जया किशोरी की इस सलाह पर करिए अमल, जिंदगी बदल जाएगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1713776

jaya kishori motivational speech : प्रेम में मिला है धोखा! अभी जया किशोरी की इस सलाह पर करिए अमल, जिंदगी बदल जाएगी

Success ke Upay by Jaya Kishori :  जानी मानी कथावाचिका जया किशोरी की लोगों के बीच एक अलग ही पहचान है. उनकी बातों को सुनकर फॉलो करने वाले लाखों हैं. कथा वाचन के उनके शुभ काम में शमिल होने हजारों हजार लोग पहुंच जाते हैं.

Jaya kishori (फाइल फोटो)

Jaya Kishori Story : देश की जानी मानी कथावाचिका जया किशोरी ने लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है. जया किशोरी जी को सुनने और उनकी बातों को फॉलो करने वाले लाखों लोग हैं. कथा वाचन के उनके कार्यक्रम में हजारों हजार लोग पहुंच जाते हैं. उनकी हर बात का जीवन पर गहरा असर हो सकता है अगर उसे अच्छे से समझकर जीवन में उतारा जाए. प्रेम को लेकर भी जया किशोरी कई बातें कहती हैं. आज हम उसी के बारे जानेंगे. 

दुनिया जीतने का हौसला
जया किशोरी ने एक बार कहा था कि दुनिया जीतने का हौसला भरपूर रखो, एक बार हारने से कोई भी न तो फकीर बनता है और न ही एक बार की जीत से कोई सिकंदर बन जाता है. जया किशोरी की कही इन बातों का क्या असर हो सकता है इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि मान लीजिए कि किसी व्यक्ति को प्रेम में धोखा मिला है या फिर वह हार चुका है लेकिन जया किशोरी के ये शब्द उसके लिए संजीवनी से कम नहीं होंगे. जया किशोरी के कहे शब्दों के भाव अगर जान लिए गए तो व्यक्ति डिप्रेशन में भी नहीं जा सकता है. व्यक्ति अपनी जीत का नया रास्ता तलाश सकता है. 

उन्नति की ओर 
जया किशोरी जी ने बड़े ऋषि-मुनियों के कहे शब्दों के सरल करते हुए कहा कि समय की कद्र करने पर समय आपकी कद्र कररता है. सच ही तो है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कीमत समझना अति आवश्यक है. उसका सदुपयोग जीवन को उन्नति की ओर ले जा सकती है. 

भगवान पर भरोसा 
जया किशोरी जी बड़ा मंत्र देते हुए एक बार कहा था कि विश्वास से पहाड़ हिलाया जा सकता है. खुद पर और भगवान पर भरोसा कर काम किया गया तो सफलता कदम सही ही तो है, जया किशोरी के ये शब्द सफलता के मूल मंत्र हैं जिसे जीवन में अपना कर कुछ भी किया जा सकता है.

ये भी देखें- How To Worship : कहीं आप कोई बड़ी गलती तो नहीं कर रहे, पूजा करने की सही विधि अभी जान लीजिए

WATCH: देश की नई संसद के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रु. का नया सिक्का, जानें क्या है इसमें खास 

Trending news