नई दिल्ली: मत्स्य निदेशालय (Directorate of Fisheries) ने कई पदों पर जॉब ऑफर निकाले हैं. डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती में चपरासी, चालक, अनस्किल्ड वर्क असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट और चौकीदार जैसे पदों पर योग्य लोगों की जरूरत है. इसके लिए मनिमिन एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन आठवीं या दसवीं पास होनी चाहिए. अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबाइट
http://msam.nic.in/ पर विजिट करें.
सेलेक्शन प्रोसेस के जरिए इन पदों के लिए रिक्रूटमेंट किया जाएगा. जानकारी के मुताबित, शुरुआती सैलरी 17,000 से लेकर 48,000 रुपये तक हो सकती है.
ध्यान दें ये जरूरी तारीखें
08 मार्च 2021: अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि
22 मार्च 2021: अप्लाई करने की अंतिम तिथि
क्या है एप्लीकेशन फीस
योग्य उम्मीदवारों को इन नौकरी के लिए अप्लाई करना है, तो उन्हें फॉर्म के साथ 100 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं SC/ST के लिए ये फीस 50 रुपये है. बता दें, ये शुल्क Non-refundable है.
यह होनी चाहिए एज लिमिट
योग्य उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को 18 से 27 साल होनी चाहिए. वहीं ST/SC के लिए मैक्सिमम एज में 5 साल की छूट दी गई है.
ऐसे होगा सेलेक्शन
लिखित परीक्षा (Written Exam) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर उनका सेलेक्शन किया जाएगा.
यह होगी सैलेरी
ड्राइवर: 20,600 - 48,700 रुपये
अनस्किल्ड वर्क असिस्टेंट: 19,000 - 44,800 रुपये
लैब अटेंडेंट: 17,400 - 41,000 रुपये
चपरासी: 17,400 - 41,000 रुपये
चौकीदार: 17,400 - 41,000 रुपये
इन पदों पर होगी भर्ती, जान लें पदों की संख्या
ड्राइवर 2 पद
अनस्किल्ड वर्क असिस्टेंट 1 पद
लैब अटेंडेंट 1 पद
चपरासी 2 पद
चौकीदार 1 पद
WATCH LIVE TV