नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर का मास्टर प्लान पेश किया गया. इस दौरान स्टेट्स रिपोर्ट के साथ अब तक एयरपोर्ट में हुई प्रगति प्रस्तुत की गई है...
Trending Photos
पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर है. एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल गई है. अब निर्माण शुरू करने में कोई अड़चन नहीं है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की 11वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है. बता दें, शुक्रवार को लखनऊ में यह बैठक सम्पन्न हुई है.
UP Rain Alert: 15 अगस्त को पूर्वांचल में हो सकती है भारी बारिश, जानें बाकी जिलों का हाल
मंत्रालय ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर का मास्टर प्लान पेश किया गया. इस दौरान स्टेट्स रिपोर्ट के साथ अब तक एयरपोर्ट में हुई प्रगति प्रस्तुत की गई है. नोएडा एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड ने नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया. जिसे परीक्षण के लिए भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय को भेजा गया था. उस पर परीक्षण प्राप्त हो चुका है. मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
ये लोग हुए शामिल
मंत्रालय से आई मंजूरी पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने भी मास्टर प्लान पर अनुमोदन दे दिया है. अब इस मास्टर प्लान को यमुना प्राधिकरण से अनुमोदन दिलाया जाएगा. प्राधिकरण की अगली बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा. बैठक में ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेन्द्र भूषण, नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी, राज्य के वित्त सचिव संजय कुमार, औद्योगिक विकास विभाग के संयुक्त सचिव और नागरिक उड्डयन निदेशक के सचिव विशाख जी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया शामिल हुए.
WATCH LIVE TV