IPS Priyashree Pal : IPS प्रियाश्री पाल साल 2018 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक करके आईपीएस बनी थीं. उन्होंने बीएससी नर्सिंग कर रखा है. बीएससी नर्सिंग के बाद उन्होंने क्लिनिकल स्पेशलिस्ट के रूप में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम भी किया है.
Trending Photos
IPS Priyashree Pal : यूपी की IPS प्रियाश्री पाल (IPS Priyashree Pal) अपनी सुंदरता को लेकर काफी फेमस हैं. इतना ही नहीं उन्हें यूपी पुलिस का सबसे खूबसूरत अफसर माना जाता है. प्रियाश्री पाल सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ ही कैजुअल लुक की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं. प्रियाश्री घुड़सवारी की शौक रखती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब धूम मचा रही हैं. तो आइये जानते हैं प्रियाश्री की कहानी.
बीएससी नर्सिंग की
एसीपी प्रियाश्री पाल साल 2018 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक करके आईपीएस बनी थीं. उन्होंने बीएससी नर्सिंग कर रखा है. बीएससी नर्सिंग के बाद उन्होंने क्लिनिकल स्पेशलिस्ट के रूप में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम भी किया है.
पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर
प्रियाश्री पाल आर्मी बैकग्राउंड की हैं. उनके पिता रिटायर सूबेदार मेजर हैं. उनकी एक छोटी सी बेटी भी है जिसका नाम ओशी है. प्रियाश्री गाजियाबाद से पहले वाराणसी में तैनात थीं. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में खींची गई एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाई थी. प्रियाश्री पाल के सोशल मीडिया अकाउंट्स देखेंगे तो लगातार ऐसी तस्वीरें मिलेंगी जिनमें वे स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. काले चश्मे उन्हें खूब पंसद हैं.
ऐसे चढ़ा वर्दी का शौक
प्रियाश्री बताती हैं कि पिता की वर्दी देखकर उन्हें भी वर्दी पहनने का शौक चढ़ा. इसी वजह रही कि उन्होंने पुलिस विभाग में आईं. प्रियाश्री एमएनसी में भी जॉब कर चुकी हैं. वह यूपी पुलिस की परेड भी लीड कर चुकी हैं. उनका वेस्टर्न लुक भी वायरल होता रहता है.
Agra: शिवमंदिर में हुआ बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी मंदिर की छत, मलबे में दबे दर्शनार्थी