कल्याण सिंह के निर्देश से 4 मई 1998 को एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स का गठन हुआ. उन्होंने एसटीएफ को टास्क दिया कि वह दुर्दांत अपराधियों से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाए.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 वर्ष की उम्र में 21 अगस्त की रात मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया. वह दो महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके देहांत से पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग मुख्यमंत्री और राजनेता के रूप में उनके कार्यकाल को याद कर रहे हैं. उनसे जुड़ीं तमाम ऐतिहासिक कहानियां फिर सुनाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री के रूप में कल्याण सिंह की छवि एक सख्त प्रशासक की थी.
Kalyan Singh Demise: 'बाबू जी' के सरल स्वभाव को याद कर रहे ससुराल वाले, बेहद पसंद थी उड़द दाल
उन्होंने उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध के खात्मे के लिए बड़ा कदम उठाया था. नब्बे के दशक में एक डॉन हुआ करता था, जिसकी वारदातों से अखबारों के पन्ने रंगे रहते थे. उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर 1997 को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और कल्याण सिंह मुख्यमंत्री. सीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद से ही उन्होंने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था.
जानकार बताते हैं कि इस दौरान श्रीप्रकाश शुक्ला ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने की सुपारी ले ली थी. कल्याण सिंह के निर्देश से 4 मई 1998 को एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स का गठन हुआ. उन्होंने एसटीएफ को टास्क दिया कि वह दुर्दांत अपराधियों से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाए. यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अपने पहले ऑपरेशन में 22 सितंबर 1998 को गाजियाबाद में हुए मुठभेड़ में श्रीप्रकाश शुक्ला को मार गिराया. उसके बाद एसटीएफ ने इस तरह के कई ऑपरेशंस को अंजाम तक पहुंचाया.
'1 क्या 10 सरकारें कर सकते हैं राम मंदिर पर कुर्बान', कुछ ऐसे दृढ़-संकल्प शक्ति वाले थे Kalyan Singh
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और अब भाजपा नेता बृजलाल के मुताबिक एसटीएफ ने श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे के बाद निर्भय गुर्जर, ददुआ, ठोकिया जैसे तमाम अपराधियों का सफाया किया. इस तरह अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कल्याण सिंह की बड़ी भूमिका रही. पुलिस सुधारों को लेकर मुखर रहने वाले एक अन्य पूर्व डीजीपी श्रीप्रकाश सिंह ने हाल में दिए एक बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध और माफिया के खिलाफ दो ही सरकारों में कार्रवाई हुई है. एक कल्याण सिंह की सरकार में और दूसरा योगी आदित्यनाथ की सरकार में.
WATCH LIVE TV