Job Fraud: फर्जी है यूपी में 4000 भर्ती का ये विज्ञापन, भूलकर भी न करिएगा अप्लाई करने की गलती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1815851

Job Fraud: फर्जी है यूपी में 4000 भर्ती का ये विज्ञापन, भूलकर भी न करिएगा अप्लाई करने की गलती

NHM  recruitment fake advertisement:'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (उत्तर प्रदेश) में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4 हजार पदों पर भर्ती का एक फर्जी विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है. NHM UP ने इसे फर्जी बताते हुए ट्वीट कर जानकारी दी है. 

Job Fraud: फर्जी है यूपी में 4000 भर्ती का ये विज्ञापन, भूलकर भी न करिएगा अप्लाई करने की गलती

NHM  recruitment fake advertisement: ''राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (उत्तर प्रदेश) में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4 हजार पदों पर भर्तियां निकली हैं.'' अगर आपके पास भी इस तरह की नौकरी की खबर आए तो सावधान हो जाइए. दरअसल जालसाजों ने फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया है. जिसके तहत NHM भर्ती के नाम पर फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर वायरल किए गए हैं. NHM UP ने ट्विटर पर इसे फर्जी बताते हुए ट्वीट कर जानकारी दी है. 

वायरल हो रहा भर्ती विज्ञापन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वायरल हो रहे भर्ती विज्ञापन में सीएचओ, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, रूरल कॉर्डीनेटर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर करीब 4 हजार से भर्तियों के बारे में दिखाया गया है. जिसके लिए हर महीने करीब 18 हजार से 38 हजार रुपये का वेतन बताया गया. इस भर्ती विज्ञापन में जालसाजों ने कई जगह अंग्रेजी के अशुद्ध शब्द लिखे हैं. साथ ही आवेदन की वेबसाइट का पता भी नहीं दिया है. 

NHM UP ने किया ये ट्वीट
NHM UP ने लिखा, ''एनएचएम भर्ती संबंधी वायरल सूचना से सावधान रहें, जिसका विज्ञापन संदर्भ: संख्या 593/एसपीएमयू/एनएचएम/एचआर/अपॉइंट/2022-23/6405 दिनांक 1/8/2023 है. यह पूर्णतः फर्जी है, जिसका nhm up द्वारा कोई भी संबंध नहीं है. सभी आधिकारिक प्रतियोगिताएं/घोषणा/भर्ती संबंधित विवरण केवल  NHM UP की आधिकारिक वेबसाइट https://upnrhm.gov.in और सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट पर ही पोस्ट किए जाते हैं. जागरूक रहें, सुरक्षित रहें.''

 

 

Trending news