अगर आपको पीएम मोदी से बात करनी है, तो आप उन्हें ई-मेल के जरिए मैसेज भेज सकते हैं या फोन कॉल फैक्स और चिट्ठी भी लिख सकते हैं. जानें कैसे...
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) से हर देशवासी संपर्क करना चाहता है. भारत में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी परेशानियां पीएम से शेयर कर उनकी मदद लेना चाहते हैं या उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, जानकारी के अभाव की वजह से लोगों को यह असंभव लगता है. लेकिन हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी देशवासी से दूर नहीं हैं. ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आम आदमी आराम से पीएम से संपर्क कर सकता है. जानें क्या हैं वो तरीके...
ये भी देखें: बच्चे ने लगाया ऐसा दिमाग कि बिना खेले ही जीत गया Hockey का मैच, आप भी हंसते रह जाएंगे
PM Modi के सोशल मीडिया अकाउंट
PM Modi से संपर्क करने के लिए सबसे आसान जरिया सोशल मीडिया है. सभी जानते हैं कि PM अपने ट्विटर अकाउंट (PM Modi Twitter) पर कितना एक्टिव रहते हैं. उनके वेरिफाइड अकाउंट पर मैसेज कर आप अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं.
उनके सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक ये हैं-
1. PM Modi Facebook: www.facebook.com/narendramodi
2. PM Modi Twitter: twitter.com/narendramodi
3. PM Modi Youtube: https://www.youtube.com/user/narendramodi
ये भी देखें: Viral Video: डॉगी ले रहा Flight के मजे, लेकिन सच जानेंगे तो छूट जाएगी हंसी
E-Governance पोर्टल
सोशल मीडिया अकाउंट तो केवल एक ही जरिया है पीएम से संपर्क करने का. इसके अलावा भी कई ऐसे रास्ते हैं, जिनके जरिए आप पीएम मोदी से बात कर सकते हैं. दूसरा तरीका है- E-Governance. इसके लिए आपको pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx पर जाना होगा. इस पोर्टल पर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई या सुझाव के लिए संदेश भेज सकते हैं या उनसे शिकायत भी कर सकते हैं.
ये भी देखें: भूखे डॉगी को संभालना हो जाता है कितना मुश्किल, यह Cute Video देखकर समझ जाएंगे आप
फोन में डाउनलोड हो सकती है नरेंद्र मोदी ऐप्लीकेशन
इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने का एक और सबसे आसान तरीका है- Narendra Modi App, जिसे आप अपने फोन में प्ले स्टोर (Play) से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
PM Modi ई-मेल आईडी
अगर आपको पीएम मोदी से बात करनी है, तो आप उन्हें ई-मेल के जरिए मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) को आप connect@mygov.nic.in पर मेल कर सकते हैं. इसके अलावा, narendramodi1234@gmail.com पर भी आप उन्हें मैसेज भेज सकते हैं.
ये भी देखें: यह है Dog का अब तक का सबसे Funny Video, इतना समझदार डॉगी नहीं देखा होगा आपने
PM Modi को भेजें चिट्ठी
ऊपर बताए गए तरीकों से अगर बात न बने तो आप कभी भी PM Modi के पते पर उन्हें चिट्ठी लिख सकते हैं. पता है-
Web Information Manager, South Block, Raisina Hills, New Delhi.
Pin Code: 110011
वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली.
पिन: 110011
ये भी देखें: यह बिल्ली है गजब की Gymnast, क्या आप कर पाएंगे इसके जैसे करतब?
PM Modi से बात करने के लिए हैं Phone Number भी
अगर आप पीएम मोदी को फोन कॉल करना चाहते हैं या फैक्स भेजना चाहते हैं तो इसके लिए भी नंबर जारी किए गए हैं-
फोन नंबर: +91-11-23012312
फैक्स नंबर: +91-11-23019545, 23016857
WATCH LIVE TV