सरकारी जॉब: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, Oil India में वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand855069

सरकारी जॉब: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, Oil India में वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी भर्ती

Oil India में निकली है कई पदों के लिए भर्ती. कैंडीडेट (Candidate) का सिलेक्शन वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk In Interview) के जरिए किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार आज यानी 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक Interview Round के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

सरकारी जॉब: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, Oil India में वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी भर्ती

नई दिल्ली: ऑयल इंडिया (Oil India) ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. ऑयल इंडिया ने एलपीजी ऑपरेटर, फिशिंग ऑपरेटर, ड्रिलिंग/वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटर ड्रोलिग/ वर्कओवर ऑपरेटर और ड्रिलिंग/वर्कओवर मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवदेन पत्र मगाए हैं. 


  1. 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक इंटरव्‍यू 
  2. सैलरी पदानुसार अलग अलग निर्धारित 

UP में टीचर बनने का सुनहरा मौका, इस हफ्ते शुरू होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. कैंडीडेट (Candidate) का सिलेक्शन वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk In Interview) के जरिए किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार आज यानी 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक Interview Round के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

कुल पद 48
Oil India Recruitment 2021-पदों का विवरण

फिशिंग ऑपरेटर- 01
एलपीजी ऑपरेटर- 07
ड्रिलिंग/वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटर- 32 
ड्रिलिंग/वर्कओवर मैकेनिक-4
ड्रोलिग/ वर्कओवर ऑपरेटर - 4

यूपी पुलिस भर्ती: मृतक आश्रित भर्ती के रिजल्ट घोषित, यहां uppbpb.gov.in देंखे पूरी लिस्ट

महत्वपूर्ण तारीखें
फिशिंग ऑपरेटर-25 फरवरी 2021
एलपीजी ऑपरेटर- 1 मार्च 2021
ड्रिलिंग/वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटर- 22 मार्च 2021
ड्रिलिंग/वर्कओवर मैकेनिक-15 मार्च 2021
ड्रिलिग/ वर्कओवर ऑपरेटर - 8 मार्च 2021

आयु सीमा (Age limit)
इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 40 साल के  बीच में होनी चाहिए. अभ्यर्थी को अपनी डेट ऑफ बर्थ का ओरिजनल सर्टिफिकेट पेश करना होगा.

सैलरी
पद के अनुसार अलग-अलग

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर https://oil-india.com/pdf/Advertisement-Contractual%20Engagement%20Requirement_12.02.2021.pdf क्लिक करें

यूपी पुलिस भर्ती: मृतक आश्रित भर्ती के रिजल्ट घोषित, यहां uppbpb.gov.in देंखे पूरी लिस्ट

WATCH LIVE TV

Trending news