Petrol Price Today 16 June 2023 : जारी हो चुकी हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या तय हुआ है दाम?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1739759

Petrol Price Today 16 June 2023 : जारी हो चुकी हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या तय हुआ है दाम?

UP Petrol Price Today: 16 जून 2023 के लिए तेल कंपनियों ने तेल के दाम जारी कर दिए हैं. हालांकि, क्रूड ऑयल की कीमतों में उथल पुथल जारी रहने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के नई कीमतें जारी हुई हैं.

petrol diesel (फाइल फोटो)

UP Petrol Diesel Price Today : आज 16 जून 2023, दिन गुरुवार के लिए भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा ईंधन के भाव जारी किए गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में उतारव चढ़ाव कम ही देखने को मिला है. ईंधन की कीमतों को लेकर आज भी आम लोगों के लिए ठीक ठीक खबर है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम प्रति लीटर कितने तय किए गए है. 

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर औसत पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 97.09 रुपये है तो वहीं आज यहां पर डीजल का औसत दाम प्रति लीटर 90.17 रुपये तय किया गया है. अब बात करते हैं प्रदेश के अन्य शहरों की. लखनऊ (Lucknow) में  पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है . नोएडा (Noida) में  पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और प्रति लीटर डीजल 89.96 रुपये में बिक रहा है. 

अन्य शहरों में कीमतें 
गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.79 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 90.06 रुपये है. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.34 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत  प्रति लीटर 89.62 रुपये है. मेरठ में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 96.46 रुपये तो वहीं प्रति लीटर डीजल 89.39 रुपये है. कानपुर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.27 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 89.66 रुपये तय की गई है. प्रयागराज में आज पेट्रोल की प्रति लीटर 96.66 रुपये में मिल रहा है और 90.82 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है. वाराणसी प्रति लीटरपेट्रोल की कीमत 96.85 रुपये तो वहीं डीजल की कीमत प्रति लीटर 90.24 रुपये है. दिल्ली में  प्रति लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये है तो वहीं डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है. 

अपने शहर में ईंधन की कीमत 
पेट्रोल-डीजल की कीमतें अगर आप अपने घर में बैठे बैठे ही जानना चाहते हैं तो आपको केवल एक एसएमएस करना है और कीमतों की डीटेल आपके मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में मिलेंगी. पेट्रोल-डीजल का हर दिन कीमतें आप SMS के जरिए पा सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP के साथ शहर का कोड लिख भेजे 9224992249 नंबर पर, वहीं BPCL उपभोक्ता RSP लिखें और भेजें 9223112222 नंबर पर, इसके अलावा HPCL के उपभोक्ता HP Price लिखें और 9222201122 नंबर पर भेज दें. कीमतें SMS के जरिए आपको बता दी जाएंगी.

और पढ़ें- UP Weather Alert : कब यूपी पहुंचेगा मानसून और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कैसा होगा असर, जानिए मौसम विभाग की क्या है चेतावनी

और पढ़ें- Horoscope Today 16 June 2023: मेष, कन्या, धनु, मीन राशियों के लिए बन रहा है विशेष योग, अन्य राशि के जातकों का दिन रहेगा ऐसा

WATCH: टेस्टी ही नहीं कई मर्ज का इलाज है पुदीना, जानें इसका शरबत पीने के फायदे

Trending news