UP Petrol Diesel Price Today 21 july 2023 : यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल क्ंपनियों द्वारा तय कर जारी कर दिया जाता है. आइए जानते हैं किस शहर में क्या तेल के दाम जारी हुए हैं.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price Today 21 july 2023: देश भर में आज यानी शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं.
लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा तक पेट्रोल डीजल के दाम
लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपए
डीलज 89.75 रुपये पर बिक रहा है.
कानपुर नगर में पेट्रोल 96.63 रुपये
डीजल 89.81 रुपये पर बिक रहा है.
कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41
डीजल 89.60 रुपये पर बिक रहा है.
वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये पर बिक रहा है.
प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये
डीजल 90.74 रुपये पर बिक रहा है.
मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये
डीजल 89.25 रुपये पर बिक रहा है.
अयोध्या में पेट्रोल 96.28
डीजल 89.45 रुपये पर बिक रहा है.
मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये पर बिक रहा है.
गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये
डीजल 90 रुपये पर बिक रहा है.
नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए पर बिक रहा है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए पर बिक रहा है.
SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.
और पढ़ें- Salt Tips: कांच की कटोरी, नमक और लौंग वाला ये उपाय घर को कर देगा मालामाल, एक बार जरूर आजमाएं!
और पढ़ें- Momos Side Effects: जीभ के चटकारे के लिए मोमोज खा रही हैं जो सावधान, नुकसान जानकर होश उड़ जाएंगे
WATCH: पूर्व बीजेपी विधायक के शोरूम पर बुलडोजर कार्रवाई, वर्तमान विधायक पर लगे गंभीर आरोप