राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराजा एक्सप्रेस से शुक्रवार रात करीब 8 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
Trending Photos
संकल्प दुबे/कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराजा एक्सप्रेस से शुक्रवार रात करीब 8 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनके साथ फर्स्ट लेडी सविता कोविंद और उनकी बेटी भी मौजूद थीं. यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. यहां से वह सर्किट हाउस पहुंचे. इससे पहले झींझक स्टेशन पर उनकी ट्रेन रुकी. यहां उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति ने पहले से तय लोगों से मुलाकात की और उनसे कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ये दूरियां सिर्फ प्रोटोकॉल की वजह से हैं. मैं दिल से आप लोगों के काफी करीब हूं. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सर्किट हाउस गेट से ही लखनऊ राजभवन के लिए रवाना हो गईं जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के साथ करीब 30 मिनट तक रुके. फिर सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो गए. महाराजा एक्सप्रेस रूरा में भी रुकी.
राष्ट्रपति कोविंद के भाषण की प्रमुख बातें
कोई राष्ट्रपति 15 साल बाद महाराजा एक्सप्रेस से कर रहे सफर
महाराजा एक्सप्रेस से 15 वर्ष बाद कोई राष्ट्रपति सफर कर रहे हैं. इससे पहले 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने दिल्ली से देहरादून तक इस ट्रेन से सफर किया था. डॉ. कलाम देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में शामिल होने पहुंचे गए थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख जाने के लिए महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे हैं.
WATCH LIVE TV