क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और कर्नलगंज थाने की पुलिस ने मिलकर आरोपियों की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक चलाने और विस्फोट करने के मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है...
Trending Photos
प्रयागराज: अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर फैसला सुनाने वाली बेंच में शामिल सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक भूषण के पैतृक घर पर बीते सोमवार की शाम बमबाजी की गई थी. इस सनसनीखेज मामले की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी. बताया जा रहा था कि बदमाशों ने एक के बाद एक दो बम फोड़े और फिर बाइक पर बैठ फरार हो गए.
नहीं हो सका BSP का ब्राह्मण सम्मेलन, पड़ा ब्राह्मणों का अभाव, पार्टी के जिम्मेदार नेता भी पीछे हटे
पुलिस और क्राइम ब्रांच ने लगाया आरोपियों का पता
ताजा जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और कर्नलगंज थाने की पुलिस ने मिलकर आरोपियों की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक चलाने और विस्फोट करने के मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिटायर्ड जज अशोक भूषण के पैतृक घर के सामने एक चाय का ठेला लगता है. ठेले वाले का आरोपियों से कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था. उसी विवाद के चलते आरोपी चाय वाले को डराना चाहते थे. इसलिए उसके आसपास विस्फोटक फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे.
स्ट्रीट सीसीटीवी फुटेज के आधार सच सामने
बता दें, जस्टिस अशोक भूषण के पैतृक आवास पर उनके भाई और हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण परिवार सहित रहते हैं. उन्होंने बताया था कि मकान में पेंट का काम चल रहा था. इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर बंद था. लेकिन सड़कों पर जो कैमरे लगे हैं, पुलिस ने उनकी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी और अहम सुराग भी पाए थे. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.
WATCH LIVE TV