Trending Photos
India Matches Schedule in 2024: साल 2023 में टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इसके बाद अब भारत नए साल में भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. साल 2024 में भारतीय टीम का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहने वाला है. टीम इंडिया एक के बाद एक एक सीरीज में बिजी रहेगी. इस साल टीम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा टी20 वर्ल्डकप भी साल 2024 में होना है. टीम इंडिया की निगाहें इसे जीतकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लंबे सूखे को खत्म करने पर होंगी. आइए देखते हैं कि साल 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा रहने वाला है.
इस साल टीम खेलेगी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
टीम इंडिया साल 2024 में टीम इंडिया सबसे ज्यादा सफेद कपड़ों में नजर आएगी. टीम इस साल सबसे ज्यादा 15 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप टी20 में टीम 18 टी20 खेल सकती है. भारत इस साल केवल 3 वनडे मैच खेलेगा. टीम नए साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे मैच से करेगी. इसके बाद टीम घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच घरेलू मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.
आईसीसी टी20 वर्ल्डकप
बता दें कि इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्डकप का आयोजन किया जाएगा. ये बड़ा टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून के बीच होगा, जिसकी मेजबानी पहली बार अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है. इसके बाद भारत घरेलू मैदान पर जुलाई में श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज खेलेगी.
टीम इंडिया का 2024 का पूरा शेड्यूल
3 से 7 जनवरी - Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच, केपटाउन
11 से 17 जनवरी, Vs अफगानिस्तान, 3 मैचों की टी20 सीरीज, (घरेलू)
25 जनवरी से 11 मार्च - Vs इंग्लैंड, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, (घरेलू)
4 जून से 30 जून - आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, अमेरिका और वेस्टइंडीज (मेजबान)
जुलाई - Vs श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20
सितंबर - Vs बांग्लादेश, 2 टेस्ट और 3 टी20, (घरेलू)
अक्टूबर - Vs न्यूजीलैंड, 3 टेस्ट, (घरेलू)
नवंबर और दिसंबर - Vs ऑस्ट्रेलिया, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज