कार सवार को बतौर टैक्स 80 रुपये चुकाने ही पड़े. सोशल मीडिया पर टोल मैनेजर की खूब तारीफ हो रही है.
Trending Photos
लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टोल मैनेजर और कार सवार के बीच बहस चल रही है. टोल मैनेजर, कार सवार को टोल के कानून की जानकारी दे रहा है. वहीं, कार सवार टैक्स देने को तैयार नहीं है. लेकिन अंत में कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि टोल मैनेजर ने कार सवार को ही कानून का पाठ पढ़ा दिया.
कहां का है वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो करीब 6 महीने पुराना है. मामला कोरोना काल संक्रमण के दौरान का बताया जा रहा है. वीडियो में कार सवार खुद बता रहा है कि वह मध्य प्रदेश और राजस्थान के टोल पर बिना टैक्स चुकाए आया है. वहीं, जिस टोल पर उन्हें रोका गया है, वह बरेली और मुरादाबाद के बीच किसी टोल को बताया जा रहा है.
टोल मैनेजर ने कैसा शानदार सबक सिखाया
जिला न्यायालय के जज को, अवश्य देखिये।Judge saheb refused to pay toll. Watch how Toll Manager educated him laws of this land. pic.twitter.com/kja08qSJ1q
— भारत पुनरुत्थान Bharata Punarutthana (@punarutthana) March 13, 2021
अंत में देने पड़े 80 रुपये
दरअसल, कार सवार अपनी पहचान का फायदा उठाना चाह रहा था. उसने अपनी जिद के चलते गाड़ी रोक दी, तो लेन पर लंबा जाम लग गया. ऐसे में टोल मैनेजर को मोर्चे पर आना पड़ा. मैनेजर ने उसको टोल टैक्स अदा करने को कहा, लेकिन कार सवार ने इनकार कर दिया और जिद पर अड़े गए . ऐसे में टोल मैनेजर ने भी काफी सख्त लहजे में कहा कि नियम से बढ़कर न्यायालय भी नहीं है.अधिकारों के मुताबिक, हाईकोर्ट के जज के लिए टोल देना माफ है, लेकिन आप डिस्ट्रिक्ट कोट से हैं. आप लेन जाम कर रहे हैं.
टोल मैनेजर यहीं नहीं रुका, बल्कि उसने कार सवार को अधिकारों का भी पाठ पढ़ाया. उसने कहा कि देश में लोगों के पास अधिकार हैं, लेकिन अधिकारों का फायदा उठाने वालों की भी कमी नहीं है. आप अपने अधिकारों का गलत फायदा उठा रहे हैं. आप जैसे लोग ही देश को बर्बाद कर रहे हैं. आप गलत की लड़ाई लड़ रहे हैं. अंत में कार सवार को बतौर टैक्स 80 रुपये चुकाने ही पड़े. सोशल मीडिया पर टोल मैनेजर की खूब तारीफ हो रही है.
WATCH LIVE TV