Gasdi Mla Dr Shiv Pratap Yadav Passes away: गैसड़ी विधानसभा सीट से सपा के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का गुरुवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
Trending Photos
Gasdi Mla Dr Shiv Pratap Yadav Passes away: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा सीट से सपा के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का गुरुवार को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक डॉ. शिव प्रताप यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
डॉ यादव के निधन की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट X पर पोस्ट जारी कर दी है. सपा ने उनके निधन को दुख जताते हुए परिवार के प्रति शोक जताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा से सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव जी का निधन, अत्यंत दुखद!
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/VCRL7HQqw6
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 26, 2024
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,''उत्तर प्रदेश के गैंसड़ी विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!.''
उत्तर प्रदेश के गैंसड़ी विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2024
डॉ शिव प्रताप यादव साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में दूसरी बार गैंसरी विधानसभा से विधायक बने थे. 2022 के यूपी चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शैलेश कुमार सिंह को 5837 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. इससे पहले वह 2012 में भी सपा से विधायक रह चुके हैं.