ब्लॉक प्रमुखों के कुल 826 पदों में से 314 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा 113 पद महिला, 233 पद पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), और 171 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किए गए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की आरक्षण सूची के बाद, ब्लॉक आरक्षण की सूची भी जारी हो गई है. ब्लॉक प्रमुखों के कुल 826 पदों में से 314 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा 113 पद महिला, 233 पद पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), और 171 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किए गए हैं. नीचे विकास खंडवार आरक्षित किए जाने वाले प्रमुख पदों की लिस्ट दी गई है.
जिला पंचायत अध्यक्षों की भी जारी हो चुकी है सूची
इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्षों की जिलेवार आरक्षण सूची भी जारी हो चुकी है. इसके मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष की 27 सीटें ओबीसी, 16 सीटें एससी और 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगें. यहां देखिए पूरी लिस्ट यूपी पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष की आरक्षण सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट
WATCH LIVE TV