लखनऊ, कानपुर समेत UP के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जान लें अपने शहर का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand944695

लखनऊ, कानपुर समेत UP के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जान लें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को शाजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी,सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के क्षेत्रों में...

लखनऊ, कानपुर समेत UP के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जान लें अपने शहर का हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेशवासियों को भारी गर्मी और उमस से अब बड़ी राहत मिल सकती है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 18 और 19 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में बेतहाशा बारिश हो सकती है. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.

वायरल हुई PM Modi, CM Yogi और Amit Shah की आपत्तिजनक तस्वीर, आरोपी की तलाश में पुलिस

इन जिलों में सामान्य से भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के इलाकों में कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी जबकि शाहजहांपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होगी.

सपने देखने में जीवन का इतना समय बिता देते हैं हम, खबर पढ़ आप भी चौंक जाएंगे

भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को शाजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी,सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के क्षेत्रों में कहीं ज्यादा तो कहीं बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, बता दें कि पिछले 24 घंटों ईस्ट यूपी में हल्की बारिश हुई. 

उत्तराखंड की इस खदान में हैं 50 हजार आत्माएं, दहशत में रहते हैं लोग, सुनाई देती हैं भयंकर चीखें

इन जिलों में रही सामान्य बारिश
बीते दिन में सिद्धार्थनगर के बांसी में 8 सेंटीमीटर, महाराजगंज के निचलौल में 7 सेंटीमीटर, बहराइच में 6 सेंटीमीटर, सीतापुर, कैसरगंज में 5-5 सेंटीमीटर, गोरखपुर में 4 सेंटीमीटर, महाराजगंज के नौतनवा, बहराइच के महसी, सिद्धार्थनगर के ककराही, शाहजहांपुर में 3 सेंटीमीटर, और गोरखपुर के रिगोली में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

22 जुलाई तक ऐसे ही बनी रहेगी बारिश
3 दिन से भयंकर गर्मी और उमस की वजह से उत्तर प्रदेश का बुरा हाल था. लेकिन अब बारिश का आगमन मेरठ को आज राहत दे सकता है. मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. माना जा रहा है कि 22 जुलाई तक बारिश का यह सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहेगा. वहीं, 18-20 तारीख के बीच में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. 

WATCH LIVE TV

Trending news