प्रयागराज के बाद अब चंदौली में हो सकती योगी कैबिनेट की बैठक, जानिए वजह
Advertisement

प्रयागराज के बाद अब चंदौली में हो सकती योगी कैबिनेट की बैठक, जानिए वजह

चंदौली में होने वाली कैबिनेट की बैठक में विंध्यवासिनी धाम विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है.

फाइल फोटो

विशाल रघुवंशी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दूसरी बार लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक कर सकती है. 2019 में कुंभ को लेकर प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद अब चंदौली में बैठक हो सकती है. यहां विंध्यवासिनी धाम विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में कैबिनेट की बैठक होगी. जिलाधिकारी को कैबिनेट बैठक को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं. खबर है कि चंदौली में कैबिनेट बैठक का मकसद एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति श्रद्धा का संदेश देना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है.

जानकारी के मुताबिक, चंदौली में होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर मुख्य सचिव सोमवार को अधिकारियों से साथ चर्चा करेंगे. जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने NOIDA को दी 3000 करोड़ की सौगात, 19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

लाइव टीवी यहां देखें:

Trending news