'चैंपियन' की हरकत से CM त्रिवेंद्र नाराज, बोले- 'नेता हो या आम नागरिक कार्रवाई होनी चाहिए'
Advertisement

'चैंपियन' की हरकत से CM त्रिवेंद्र नाराज, बोले- 'नेता हो या आम नागरिक कार्रवाई होनी चाहिए'

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भाषा संयमित होनी चाहिए. जनप्रतिनिधि ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी कड़ी भर्त्सना हम करते हैं. 

वीडियो के सामने आने के बाद से पार्टी के आला कमान विधायक की इस हरकत से काफी नाराज है.

देहरादून: उत्तराखंड के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के एक और वीडियो के वायरल होने के बाद चैंपियन अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गई है. वायरल वीडियो पर अब उत्तराखंड सरकार भी सख्त नजर आ रही है. इस मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, नियम और कानून सबके लिए एक हैं. चाहे वह विधायक हो, जनप्रतिनिधि हो या सामान्य व्यक्ति हो. सीएम रावत ने कहा कि कानून और नियम के तहत जो कार्रवाई हो सकती है, वो होनी चाहिए. 

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जी शराब के नशे में शस्त्र लहराते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बीजेपी से अनुशासनहीनता के आरोप में तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है. 

 

इस मसले पर बातचीत करते हुए सीएम रावत ने कहा, वायरल वीडियो में जो कुछ भी है, वह बहुत आपत्तिजनक है. उस पर पुलिस कानून अपना काम करेगी. नियम और कानून सबके लिए एक है. फिर चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा कि कानून व नियम के तहत जो कार्रवाई हो सकती है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भाषा संयमित होनी चाहिए. जनप्रतिनिधि ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी कड़ी भर्त्सना हम करते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी से निलंबित चल रहे उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद से पार्टी के आला कमान विधायक की इस हरकत से काफी नाराज है और इसीलिए पार्टी ने कार्रवाई की ठान ली है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि चैंपियन का बीजेपी से निष्कासन तय है. पार्टी से निकाले जाने की बस औपचारिकता ही बाकी रह गई है. 

सूत्रों का कहना है कि पार्टी की तरफ से चैंपियन को निष्कासन का नोटिस जारी कर दिया गया है. पार्टी ने विधायक से 10 दिनों के अंदर कुंवर प्रणव से जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि पार्टी संगठन कुंवर प्रणव की हरकतों से परेशान से बहुत परेशान हो चुका है. विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को बीजेपी का नोटिस में पूछा है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का वायरल वीडियो को लेकर सख्त हैं. वायरल वीडियो में उत्तराखंड के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा की बीजेपी ने निंदा की है और साथ ही शर्मिंदगी जताई है. 

Trending news