उत्तर प्रदेश : शामली में अफीम रखने के आरोप में दो गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand545182

उत्तर प्रदेश : शामली में अफीम रखने के आरोप में दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कथित तौर पर मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.25 लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

दो तस्कर गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कथित तौर पर मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.25 लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस ने बताया कि झिंझाना पुलिस थाना क्षेत्र में एक कार को तलाशी के लिये रोका गया और उसमें से एक किलोग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने इस संबंध में जोगिंदर और दिलशाल को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Trending news