Budget 2021 की ये 21 बड़ी बातें, जिन्हें जानना आपके लिए है बेहद जरूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand839967

Budget 2021 की ये 21 बड़ी बातें, जिन्हें जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है. पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी सरकार लगाएगी. इसके हर गाड़ी के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि वॉलेंट्री स्क्रैप पॉलिसी जल्द लॉन्च होगी. 

Budget 2021 की ये 21 बड़ी बातें, जिन्हें जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

नई दिल्ली: 1 फरवरी को देश की संसद में बजट 2021 पेश किया गया. कोरोना महामारी से त्रस्त देश की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए सरकार ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काफी कुछ दिया है. जानें 2021 को बजट की 21 बड़ी बातें...

Budget 2021: क्या सस्ता, क्या हुआ महंगा? सारी डिटेल मिलेगी यहां...

1. 2021-22 में वित्तीय घाटे को लेकर ये अनुमान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया है कि इस साल वित्तीय घाटा 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

2. बीमा क्षेत्र पर सरकार का बड़ा फैसला
सरकार ने इस साल FDI (Foreign Direct Investment) को बढ़ा कर 74 फीसदी कर दिया है. 

3. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का ऐलान
निर्मला सीतारमण ने पांच बड़े फिशिंग हब बनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही, तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर का भी विकास होगा. 

Budget 2021 में अब तक की बड़ी बातें, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार में आया भारी उछाल

4. बैंक डूबा तो आपको मिलेगा यह फायदा 
इस बार सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है. अब अगर आपका बैंक डूब जाता है, तो आपको 1 लाख की जगह 5 लाख रुपये मिलेंगे. 

5. स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी
कोरोना महामारी से जंग लड़ने के बीच सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ कर दिया है. 

6. आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं
 इस साल लोगों को उम्मीदें थीं कि सरकार इस साल टैक्स न बढ़ाए. सरकार ने भी टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं किया है. 

7. अफॉर्डेबल हाउसिंग में छूट
होम लोन पर मोदी सरकार ने लोगों को तोहफा दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि अब बैंक लोन लेकर सस्ते मकान खरीदने वालों को Tax में 1.5 लाख रुपये की छूट के प्रावधान को एक साल के लिए बढ़ाया जा रहा है. स्टार्टअप के लिए टैक्स में छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. 

8. फ्यूल पर लगेगा सेस
इस बार के बजट में ये घोषणा की गई है कि पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया जाएगा. 

जानिए क्या है उज्ज्वला योजना, जिसे सरकार ने किया बढ़ाने का ऐलान

9. किसानों की संख्या बढ़ी
वित्त मंत्री ने ये भी किसानों को लेकर ये भी जानकारी दी है के गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही गेहूं की (MSP) डेढ़ गुना की गई है. 

10. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत पैकेज की शुरुआत की गई. कई बड़ी योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया. ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी.

11. विनिवेश (Disinvestment) कार्यों में तेजी
सरकार ने एयर इंडिया को बेच दिया है. साथ ही, सरकार ने फैसला लिया है कि विनिवेश कामों में और तेजी लाएंगे.  BPCL, CONCOR को भी अब सरकार बेचने वाली है.

12. LIC को लेकर बड़ा निर्णय 
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा की कि LIC (Life Insurance Corporation) का IPO भी लाया जाएगा.

 Budget 2021: होम लोन पर मोदी सरकार का तोहफा, स्टार्टअप पर 1 साल और मिलेगा Tax में छूट का लाभ

13. डिसइन्वेस्टमेंट को लेकर रखा ये लक्ष्य
सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

14. ऑडिट की मिली छूट
 95% डिजिटल लेनदेन और 10 करोड़ का कारोबार करने वाली कंपनियों को ऑडिट से छूट मिलेगी 

15. उज्ज्वला योजना से जनता खुश
निर्मला सीतारमण ने भाषण में बताया कि उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ को फायदा पहुंचा, अब 1 करोड़ नए लोगों को जोड़ा जाएगा.

16. जनगणना होगी डिजिटल
सरकार ने फैसला लिया है कि साल 2021 में जनगणना डिजिटली की जाएगी. साथ ही, डिजिटल पेमेंट पर 1500 करोड़ का इंसेटिव की भी घोषणा की गई है.

17. जम्मू कश्मीर के लिए बड़ा फैसला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू कश्मीर को ले कर ये घोषणा की कि वहां पर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.

अच्छे दिन: अब घर बनाना हुआ आसान, सस्ता होगा लोहा और पेंट

18. भारत में बनेंगी नई सड़कें
इस बार का बजट में देश की सड़कों के विकास के लिए भी जगह है. वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अगले साल देश तक में 8500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. 

19.  पुरानी कारें स्क्रैप होंगी, ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनेंगे 
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है. पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी सरकार लगाएगी. इसके हर गाड़ी के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि वॉलेंट्री स्क्रैप पॉलिसी जल्द लॉन्च होगी. 

20. मोबाइल फोन और चार्जर होंगे महंगे
सरकार ने इस बार के बजट में मोबाइल फोन, चार्जर, रत्न और जूते महंगे कर दिए हैं. 

21. सोना चांदी समेत ये होंगे सस्ते
इस साल नायलॉन के कपड़े, स्टील के बर्तन, पेंट सस्ता होगा, ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा, पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते, सोना-चांदी सस्ता (इसकी कस्टम ड्यूटी घटा कर 12.5 कर दी गई है),  सोलर लालटेन, तांबा सस्ता हो गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news