UP Block Pramukh Election: ना बटन दबा और ना ही लगी मुहर, बिना चुनाव लड़े ही ब्लॉक प्रमुख बन गई मंत्री की बेटी
Advertisement

UP Block Pramukh Election: ना बटन दबा और ना ही लगी मुहर, बिना चुनाव लड़े ही ब्लॉक प्रमुख बन गई मंत्री की बेटी

संभल में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के लिए 8 जुलाई यानी आज की तारीख घोषित की गई थी. 

सुगंधा सिंह

संभल: यूपी में 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव होने हैं. संभल में आज इसके लिए नामांकन हो रहा है. आज ही यहां का ब्लॉक प्रमुख भी चुन लिया गया है. ब्लॉक प्रमुख पद पर कोई और नहीं बल्कि राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह निर्विरोध  चुनी गई हैं. बता दें कि भाजपा के सुगंधा सिंह को टिकट देने के बाद ही सभी की नजरें बनियाखेड़ा ब्लॉक के चुनाव पर टिकी हुई थीं. 

सामने नहीं आया कोई दावेदार
संभल में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के लिए 8 जुलाई यानी आज की तारीख घोषित की गई थी. जिले के सभी 8 में से 7 ब्लॉक में 11 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. हालांकि, चंदोसी तहसील के विकास खंड बनिया खेड़ा में राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी सुगंधा सिंह की दावेदारी के चलते 2 बजे तक कोई भी दावेदार अपना नामांकन कराने नही पहुंचा. जिसके बाद राज्य मंत्री की बेटी सुगंधा सिंह ब्लॉक प्रमुख पद के निर्विरोध निर्वाचित हुई. 

ये भी पढ़ें-  Block Pramukh Election: कैसे होता है ब्लॉक प्रमुख का इलेक्शन, कितनी मिलती है सैलरी

सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख 
सुगंधा सिंह ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बीएमएस किया है. उन्हें सबसे कम उम्र की ब्लॉक प्रमुख माना जा रहा है. निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा के बाद सुगंधा सिंह बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा की विकास खंड बनिया खेड़ा के गावों में सड़क, शिक्षा और बिजली का अभाव है. ऐसे में क्षेत्र की ये सभी समस्याएं उनकी प्राथमिकता में रहेंगी.

ये भी पढ़ें- Career Tips: बनना चाहती हैं Air Hostess, तो जानें कैसे दे सकती हैं अपने करियर को उड़ान  

ये भी देखें- चिम्पैंजी ने जानवर को छूते ही किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले-पहली बार Crush को टच करने पर यही होता है!

WATCH LIVE TV

 

Trending news