बाहुबली डॉन की वापसी तय, एम्बुलेंस, वज्र वाहन और 10 गाड़ियों में पुलिस जवान रोपड़ रवाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand878370

बाहुबली डॉन की वापसी तय, एम्बुलेंस, वज्र वाहन और 10 गाड़ियों में पुलिस जवान रोपड़ रवाना

मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग के जरिए पंजाब से यूपी लाने की तैयारी है. मुख्तार अंसारी को लाने की जिम्मेदारी एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को सौंपी गई है.

माफिया मुख्तार अंसारी

बांदा: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेने के लिए पुलिस लाइन बांदा से पुलिस टीम निकल चुकी है. मेडिकल वैन और वज्र वाहन के साथ लगभग 10 गाड़ियों में पुलिस टीम पंजाब के रोपड़ के लिए रवाना हुई है. इन वाहनों में पुलिस जवान हथियारों के साथ लैस होकर बैठे हैं. हालांकि इन का रूट चार्ट क्या होगा इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की. 

आखिरकार वो समय आ ही गया जब माफिया मुख्तार अंसारी वापस यूपी आएगा. सोमवार यानी आज बांदा पुलिस माफिया को यूपी लाने के लिए पंजाब रवाना हो गई. इसके लिए यूपी पुलिस के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई है. इसके साथ ही बांदा के आस-पास के जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार को 2 साल तीन महीने बाद फिर से बांदा जेल में लाया जाएगा. जनवरी 2019 को बांदा जेल से पंजाब पुलिस के हवाले किया किया गया था. मुख्तार पर पंजाब में रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था. 

बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा 
बांदा के आस-पास के जिलों जैसे चित्रकूट और हमीरपुर में भी बाहर से आकर रुकने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा अब जो लोग जेल में दाखिल किए जाएंगे, उनकी भी पूरी पड़ताल की जाएगी. साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जेल के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही जेल में आने-जाने वाले हर शख्स पर निगरानी के लिए अलग से रजिस्टर रखा गया है. 

ये भी पढ़ें- जिस एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी पहुंचा था कोर्ट, एक ढाबे पर मिली लावारिस हालत में

एडीजी जोन करेंगे गठित टीम की निगरानी
बता दें कि एडीजी जोन प्रेम प्रकाश मुख्तार को पंजाब से यूपी लाने के लिए गठित टीम की निगरानी करेंगे. जबकि टीम का नेतृत्व आईजी रेंज चित्रकूट के. सत्यनारायण करेंगे. गठित की गई टीम में पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. जिसमें सभी यूपी पुलिस के तेजतर्रार जवान हैं. 

ये भी पढ़ें- 2 साल 3 महीने के बाद यूपी के 'पिंजरे' में वापस आएगा डॉन मुख्तार अंसारी  

शामिल होगा कमांडो का दस्ता
मुख्तार को यूपी लाने वाली टीम में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त और अत्याधुनिक असलहों से लैस कमांडो का दस्ता भी शामिल है. बता दें कि एडीजी जोन ने देर रात आईजी रेंज चित्रकूट के. सत्यनारायण से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की जानकारी ली. जिसके तहत उन्होंने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की सूची और कार्यशैली पर चर्चा की. आईजी चित्रकूट रेंज के. सत्यनारायण के नेतृत्व में टीम सुबह पंजाब के लिए होगी रवाना. माफिया मुख्तार अंसारी को सड़क मार्ग के जरिए पंजाब से यूपी लाने की तैयारी है. 

ये भी पढ़ें- वो 10 मुकदमे जिनमें मुख्तार को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश को है इंतजार

WATCH LIVE TV

 

Trending news