इन पांच नए रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी इस दिन करेंगे रवाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1743316

इन पांच नए रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी इस दिन करेंगे रवाना

Vande Bharat Express : देश में जल्‍द ही पांच और नई वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 26 जून को इन पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

Vande Bharat train

5 New Vande Bharat Express : भारतीय रेलवे यात्रियों को सुखद अनुभव कराने के लिए नई-नई सुविधाएं लाता रहता है. इस बीच ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. देश में जल्‍द ही पांच और नई वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 26 जून को इन पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

पांच और ट्रेनों की सौगात 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, बेंगलुरु हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मुंबई गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 26 जून को देश को समर्पित कर दिया जाएगा.  

वंदे भारत ट्रेनों की संख्‍या बढ़ी 
बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 3 जून, 2023 को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद इसे टाल दिया गया था. गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेन की संख्या 23 हो जाएगी. 

क्या होगी ट्रेन का समय 
गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. यह वंदे भारत बाकी ट्रेनों की तरह हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह CSMT से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे गोवा के मडगांव पहुंचेगी. यह मडगांव, गोवा से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.25 बजे CSMT पहुंचेगी. मुंबई गोवा वंदे भारत ट्रेन मुंबई से चलकर दादर, ठाणे, पनवेल, खेड, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम होते हुए ट्रेन गोवा के मडगांव जाएगी.

जान लें कितना होगा किराया 
अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो एसी चेयर कार के लिए आपको 1,100 रुपये से 1,600 रुपये किराया लगेगा ओर एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2,000 रुपये से 2,800 रुपये के बीच देना होगा.

Handcrafted cow dung jewelry: अरे ये क्या! गाय के गोबर से बन रहे हैं गहने, डिजाइन ऐसे की नज़र ना हटे

Trending news