September Bank Holidays: सितंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. इस महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
Trending Photos
September Bank Holidays: सितंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. इस महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अगर आपका भी बैंक से जुड़ा काम है तो फौरन लिस्ट चेक कर लें कि किस किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. नीचे इसकी पूरी लिस्ट दी गई है.
सितम्बर 2024 महीने में बैंकों में कब कब अवकाश होगा
1 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
4 सितम्बर - श्रीमंत शंकरदेव की त्रिभाव तिथि - असम में बैंक नहीं खुलेंगे.
7 सितम्बर - गणेश चतुर्थी - महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र, तमिलनाडु, केरल,गुजरात, तेलंगाना में अवकाश रहेगा.
8 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
14 सितम्बर – दूसरा शनिवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
15 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
16 सितम्बर - पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन - आंध्र, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना, यूपी, उत्तराखंड,
17 सितम्बर - मिलाद-उन-नबी - छत्तीसगढ़, सिक्किम
18 सितम्बर - पंड-लाहबोसल - सिक्किम
20 सितम्बर - मिलाद-उन-नबी के बाद शुक्रवार - जम्मू-कश्मीर
21 सितम्बर - श्री नारायण गुरु समाधि - केरल
22 सितम्बर – रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितम्बर - महाराजा हरि सिंह जन्म दिवस - जम्मू-कश्मीर
23 सितम्बर - शहीद दिवस- हरियाणा
28 सितंम्बर - चौथा शनिवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितम्बर - रविवार - सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के चलते आप बैंक से जुड़े ज्यादातर काम को घर बैठे निपटा सकते हैं. बैक में छुट्टी के दौरान भी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. ट्रांजैक्शन के लिए आप यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर में लगवाना है स्मार्ट प्रीपेड मीटर?, उपभोक्ता आवेदन के पहले जान लें ये 5 काम की बातें