UP में बिना वर्दी मिले ड्राइवर या कंडक्टर तो खो बैठेंगे नौकरी, देना पड़ेगा जुर्माना भी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand763003

UP में बिना वर्दी मिले ड्राइवर या कंडक्टर तो खो बैठेंगे नौकरी, देना पड़ेगा जुर्माना भी

 जुर्माने की कटौती डिपो के असिसटेंट रीजनल मैनेजर (ARM) को पत्र भेजकर नियम तोड़ने वाले की सैलेरी से की जाएगी. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ:  ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अब सीरियस मोड में आ गया है. बसों की जांच हो या बस चालकों की वर्दी, परिवहन निगम ने हर पहलू पर सख्ती बरतने की ठआन ली है. इसको लेकर मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) ने बिना यूनिफॉर्म वाले ड्राइवर-कंडक्टर पर जुर्माना लगाने के साथ नौकरी से निकालने के आदेश दिए हैं. 

चीन की आर्थिक मोर्चेबंदी के लिए मोदी-योगी की रणनीति, ये 2 प्रोजेक्ट्स खट्टे करेंगे ड्रैगन के दांत

सैलेरी से कटेगा जुर्माना 
पूरे प्रदेश में किसी भी बस डिपो के ड्राइवर या कंडक्टर अगर 2 बार बिना वर्दी मिले तो 300-300 रुपये फाइन देना होगा. जुर्माने की कटौती डिपो के असिसटेंट रीजनल मैनेजर (ARM) को पत्र भेजकर नियम तोड़ने वाले की सैलेरी से की जाएगी. वहीं अगर ऐसे तीसरी बार हुआ तो संविदा चालक-परिचालकों को नौकरी से बर्खास्त दिया जाएगा. वहीं नियमित चालक परिचालकों पर कार्रवाई होगी. 

रोजाना वर्दी कैसे पहनें?
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन कॉन्फ्लिक्ट यूनियन के महामंत्री कन्हैया पांडेय का कहना है कि दो साल पहले यूनिफॉर्म दी गई थी. रोज पहनने की वजह से वह भी फट गई है. ऐसे में हर साल दो जोड़ी वर्दी दी जाए तभी तो रोजाना यूनिफॉर्म पहन कर ड्यूटी कर पाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news