अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बिजली संकट के लिए चुनावी वादे को ठहराया जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1617018

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बिजली संकट के लिए चुनावी वादे को ठहराया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से जारी बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी है. रविवार को भी ऊर्जा मंत्री के साथ बिजली कर्मियों की वार्ता नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि बिजली कर्मियों के रवैये को देख ऊर्जा मंत्री बिजली कर्मियों से बातचीत करने नहीं आए. उधर बिजली संकट पर अब राजनीति तेज हो गई है. अखिलेश ने योगी सरकार पर इस मुद्दे पर हमला बोला है.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बिजली संकट के लिए चुनावी वादे को ठहराया जिम्मेदार

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में आए बिजली संकट को लेकर अब विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर इस मुद्दे पर तंज कसा है. उन्होंने कोलकाता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक बाद ''कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कर्मचारियों के साथ जो वादे किए थे, वह पूरे न होने की वजह से समस्या आई है. बीजेपी के लोग पहले कर्मचारियों और जनता से बड़े-बड़े वादे करते हैं इसके बाद उसे भूल जाते हैं.''

ममता से गठबंध पर क्या बोले
सपा सुप्रीमो ने कहा कि ''नेताजी के साथ ममता दीदी ने कई अहम राजनीतिक फैसले लिए हैं. मैं आज फिर से इस बात को दोहरा रहा हूं कि जब भी कोलकाता से कोई कार्यक्रम हम करके लौटे हैं तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाई है. यदि हम पीछे मुड़कर देखें तो आज बीजेपी की केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को जनता से किए गए वादों पर जवाब देना चाहिए. हमारी पार्टी के नेतृत्व ने फैसला किया है कि यूपी में हमारा गठबंधन सभी 80 सीट पर बीजेपी को शिकस्त देंगे.''  
यह भी पढ़े: मिशन 2024 में अखिलेश और ममता आएंगे साथ, जाति जनगणना के जरिए नया फ्रंट बनाने की कवायद

अखिलेश यादव ने कहा कि ''बीजेपी के खिलाफ जो भी दल बोलता है उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. जबकि बीजेपी के पास ऐसी वॉशिंग मशीन जहां हर भ्रष्टाचारी ईमानदार बन जाता है. विपक्षी पार्टियों के लोग को झूठे केस में फंसाए जाते हैं. ''

कांग्रेस तय करे अपनी भूमिका
उन्होंने कहा कि विपक्ष का एक असरदार फ्रंट बने इसके लिए ममता बनर्जी जी, तेलंगाना के सीएम और बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस अपनी भूमिका तय करे. हम क्षेत्रीय पार्टी हैं. 

Watch: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत, फसल भी बर्बाद, किसान रो रहे खून के आंसू

Trending news