Sitapur News: सीतापुर में सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलाया गया गैस सिलेंडर जानलेवा साबित हुआ है. जहां मात-पिता समेत चार लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि गैस रिसाव और दम घुटने से चारों की मौत हुई है.
Trending Photos
राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलावा, अंगीठी, पेट्रोमैक्स (गैस सिलेंडर) का सहारा ले रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सर्दी से बचने के लिए जलाया गया पेट्रोमैक्स सिलेंडर जानलेवा साबित हुआ है. इसकी वजह से हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई .
दरअसल पूरा मामला सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के झज्जर मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात यहां दो बच्चों समेत दंपति की मौत हो गई, शनिवार रात सर्दी से बचने के लिए चारों एक ही कमरे में पेट्रोमैक्स जला कर सोए थे. माना जा रहा है कि गैस रिसाव और दम घुटने से चारों की मौत हुई है.
झज्जर निवासी आसिफ(40) एक मदरसे में पढ़ाते थे. शनिवार रात पत्नी शगुफ्ता( 36) और बेटियों मायरा (3),जायरा (2) के साथ मकान के अंदर बने कमरे में सोए थे. रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक परिचित उन्हें बुलाने पहुंचे. दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर कमरे में चारों के शव पड़े थे और एलपीजी की तेज गंध आ रही थी. पास ही पेट्रोमैक्स रखा हुआ था, जिसका इस्तेमाल सर्दी से राहत पाने के लिए किया जाता है। पेट्रोमैक्स में गैस खत्म हो चुकी थी. घटना का पता चलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय प्रताप सिंह घटना की जांच कर रहे हैं.
कोहरे के चलते फर्रुखाबाद में भीषण हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत
सर्दियों में ठंडी से बचाव के साथ बरते ये सावधानियां
गौरतलब है कि सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग कमरे में रूम हीटर, अंगीठी, गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सावधानी न बरतने की वजह से यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. सीतापुर में हुआ यह हादसा पहला नहीं है, इससे पहले भी इसकी वजह से लोगों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं. डॉक्टर भी इनका सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह देते हैं.
WATCH: 9 से 15 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार
Ayushman Card Eligibility: आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, घर बैठे करें पता