Guddu Jamali: अब गुड्डू जमाली ने आजमगढ़ लोक सभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर तीन सेट में अपना नामांकन किया. बता दें कि जहां बसपा प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया, वहीं समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है...
Trending Photos
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ इस समय न केवल गर्मी से जूझ रहा है, बल्कि यहां राजनीतिक गर्मी भी बढ़ती जा रही है. आगामी 23 जून को होने वाले लोक सभा चुनाव में नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. अभी तक केवल बसपा ने प्रत्याशी तय किया है, जो पिछले विधान सभा चुनाव में बसपा छोड़ AIMIM में शामिल हो गए थे और फिर उसकी टिकट पर चुनाव हार गए थे. अब फिर से पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बसपा का दामन थाम चुके हैं.
गोंडा: करोड़ों की रोड चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, एक महीने में ही सड़क से निकलने लगी गिट्टी
केवल गुड्डू जमाली ने भरा नामांकन
अब गुड्डू जमाली ने आजमगढ़ लोक सभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर तीन सेट में अपना नामांकन किया. बता दें कि जहां बसपा प्रत्याशी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया, वहीं समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
"जन्म बसपा में हुआ और मैं बसपाई हूं"
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा प्रत्याशी ने दावा किया कि उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकर्ताओं-समर्थकों और बसपा की विचारधारा से जुड़े लोगों पर उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं, जमाली ने यह भी कहा कि उनका जन्म बसपा में हुआ है और वह पूरी तरह से बसपाई ही हैं.
"अगर धांधली नहीं होती तो मेरी जीत निश्चित थी"
गौरतलब है कि बीच में गुड्डू जमाली AIMIM में चले गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मिली हार के सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि उस समय बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी, बूथ कैपचरिंग और प्रशासनिक दखल अंदाजी हुई थी. इस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. एट-इटावा-मैनपुरी से कई हजार लोग मुलायम सिंह को जिताने आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर धांधली नहीं हुई होती तो उनकी जीत निश्चित थी.
CM Yogi ने देखी Akshay Kumar की फिल्म Prithviraj, टैक्स फ्री करने का ऐलान
"मुस्लिम समाज दोबारा नहीं करेगा गलती"
समाजवादी पार्टी द्वारा आजमगढ़ को अपना गढ़ बताए जाने के सवाल पर गुड्डू जमाली ने कहा कि इस बार भ्रम टूट जाएगा. जमाली ने कहा कि सपा से डिंपल को चुनाव लड़ना चाहिए या फिर यादव परिवार के किसी और सदस्य को, ताकि हार के बाद यह ना कर सकें कि प्रत्याशी कमजोर था. वहीं, जमाली ने कहा कि उपचुनाव में मुस्लिम समाज विधानसभा चुनाव जैसी गलती नहीं करेगा, क्योंकि तब मुस्लिम समाज ने एक तरफा वोटिंग सपा के पक्ष में कर दी थी, की जबकि उनकी खुद की यादव बिरादरी के लोगों ने भी भाजपा को वोट कर दिया. इसलिए अब मुस्लिम समाज के लोग समाजवादी पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
"होगा बसपा का उदय"
गुड्डू जमाली ने दावा किया कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है. बसपा का पहला सांसद आजमगढ़ से था और इस बार भी उपचुनाव में जीत दर्ज करके बहुजन समाज पार्टी का नया उदय होगा. वहीं, 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनाएगी.
WATCH LIVE TV